Mini Fortuner जैसी दिखती है ये SUV! माइलेज 27km के पार, जानें – कीमत….

Mini Toyota Fortuner SUV: भारत में तेजी से मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) सेगमेंट का डिमांड बढ़ रहा है. इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा पहले पायदान पर है. जिसे टक्कर देने के लिए पिछले साल टोयोटा और मारुति सुजुकी ने मिलकर एक सेगमेंट के साथ एंट्री की थी. और अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी (Toyota Urban cruiser hyryder) को मार्केट में उतारा था.

जो देखने में मिनी फॉर्च्यूनर जैसी लगती है. इस कार को बेहतरीन तरीके से डिजाइन कर कमाल के फीचर से जोड़ा गया है. यह SUV ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आती है. इसके अलावा यह कार माइलेज के मामले में भी सभी कारों से ऊपर है. आइए इस कार के डिटेल्स को जानते हैं.

Toyota Urban cruiser hyryder Features

मिड साइज एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban cruiser hyryder) ब्लैक रूफ, ग्लास ब्लैक ग्रिल , एलईडी हेडलैंप, हनीकॉम्ब एयर डैम, ड्यूल – टोन एलॉय व्हील और सी -आकार के एलईडी टेल लैंप जोड़े गए हैं. इसके अलावा इसमें कार में 4 ड्यूल टोन कलर और 7 सिंगल टोन देखेने को मिलेगा.

वही, इंटीरियर में ब्राउन स्कीम और डुअल-टोन ब्लैक दिया गया है. और डैशबोर्ड दरवाजे बेड पर सॉफ्ट टच का उपयोग किया गया है. इसके साथ-साथ 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी वायरलेस दिया गया है. इसके अलावा यह कार ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ से लैस है.

Toyota Urban cruiser Hyryder Engine

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban cruiser hyryder) में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है. जिसमें एक हाइब्रिड सेल्फ चार्जिंग वाला 1.5l पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है. जो 114 bhp पावर जनरेट करने में मदद करता है. कमाल की बात है कि, आप इस कार को ईवी मोड में भी चला सकते है. कंपनी का दावा है कि, यह कार 27Kmpl का माइलेज देती है.

वहीं, दूसरा माइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन है. जो 1.5l इंजन से जोड़ा गया है. जो 102bhp का पवार और 136nm जनरेट करने में सफल है. और इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम ( ब्रेक लगाने पर भी कार भी बैटरी चार्ज होगी) भी दिया गया है. जो माइलेज को बढ़ाने में काफी मदद करता है. इसके अलावा यह माइल्ड हाइब्रिड पवारट्रेन और मैनुअल गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है.

Toyota Urban cruiser hyryder Price

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) की कीमत पर नजर डाले तो इसकी शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप वैरियंट 19.74 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है. हालांकि कंपनी ने इस मॉडल को सितंबर 2022 में पेश किया था. कमला की बात तो यह है कि, इस कार को चार वेरिएंट ई, वी, जी और एस में बेचा जा रहा है.

इस कार से जुड़ी 5 सबसे अच्छी बातें?

  1. पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, ड्राइविंग मोड, कनेक्टेड कार फीचर्स, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्राइड ऑटो + एप्पल कारप्ले और वेंटिलेटेड सीटें है.
  2. सिटी ड्राइविंग के दौरान 20 से ऊपर का माइलेज
  3. इस सेगमेंट को AWD सिस्टम से जोड़ा गया है.
  4. टोयोटा (Toyota) की बेहतरीन आफ्टर सेल्स सर्विस
  5. ब्लैंस्ड ड्राइविंग डायनेमिक्स के साथ साथ अच्छी राइट क्वालिटी भी