Train Ticket बुक करते वक्त कैसे मिलेगी कंफर्म लोअर बर्थ? जान लीजिए खुद IRCTC ने बताया ये नियम

डेस्क : कई दफ़ा ऐसा होता है की हमको ट्रेन से सफर करने की आवश्यकता होती है, और इस सफर को आरामदायक बनाने के लिए हमको लोअर बर्थ का सहारा लेना होता है। सफर से पहले हमारी नजर लोअर बर्थ पे ही रहती है। अब यह जानकारी खुद आईआरसीटीसी द्वारा भी साझा की गई है जिसमें बताया गया है की किस प्रकार से हर कोई ट्रेन के भीतर लोअर बर्थ प्राप्त कर सकता है।

आप भी यदि ट्रेन में लोअर सीट पर सफर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है। बहुत बार ऐसा हुआ होगा की सनीयर सिटीजन के लिए यात्रा के दौरान आपने लोअर सीट चाहि होगी लेकिन आपको नहीं मिली होगी। ऐसे में आज जो जानकारी हम आपको देने वाले हैं वह आपके काफी काम की साबित हो सकती है। यहां आपको पूरी तरह से समझ आ जाएगा की आप कैसे आखिर लोअर बर्थ हासिल कर सकते हैं। दरअसल यह सवाल ट्विटर के जरिए एक यात्री ने भारतीय रेलवे से पूछा कि आखिर ऐसा क्यों है, इस प्रकार से यात्रियों को काफी समस्या आती है। इसको दूर किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि यात्री ने सीधा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए दो टूक में सवाल भी कर दिया की सीट आवंटन को इस प्रकार से चलाने का आखिर तर्क क्या है?

दरअसल यात्री ने तीन सीनियर सिटिजंस के लिए लोअर बर्थ प्रेफरेंस वाली टिकट को बुक किया था। उस वक्त 102 बर्थ मुहैया करवाई गईं थीं, फिर भी बावजूद इसके उनको मिडिल बर्थ के साथ अपर बर्थ और साइड लोअर बर्थ तैयार करके दी गई। आपको किसी भी हालत में इनको सुधारना चाहिए। जब यह सवाल रेलवे ने किया तो उनको इसका ट्वीट के जरिए जवाब भी मिला।

IRCTC ने अपने जवाब देते हुए कहा की ‘महोदय, जो लोअर बर्थ/सीनियर सिटिजन कोटा बर्थ है वह केवल 60 वर्ष अथवा उससे अधिक, 45 वर्ष अथवा उससे अधिक की महिला के लिए तैयार की गई निचली बर्थ है। जब वह अकेले एक या दो यात्री जो सभी के सभी एक टिकट पर यात्रा करने वाले मानदंडों के तहत सफर करते हैं, उनके लिए है। IRCTC यही नहीं रुका बल्कि उन्होंने आगे कहा कि अगर दो से ज्यादा अधिक वरिष्ठ नागरिक या एक वरिष्ठ नागरिक मौजूद है और उसके साथ दूसरा वरिष्ठ नागरिक उपलब्ध नहीं हैं, तो पूरा सिस्टम इस विषय पर विचार किसी भी प्रकार से नहीं करेगा।