घर बैठे यहां से बुक करें Confirm Tatkal Ticket, लोग पूछेंगे- ‘कहां जुगाड़ लगाया’

2 Min Read

Confirm Tatkal Ticket Booking : छठ पूजा खत्म होने के बाद बिहार के लोगों को अलग-अलग राज्यों में जाने के लिए ट्रेन में कन्फर्म सीटे नहीं मिल रही है. यही वजह है की ट्रेन के जनरल कोच में लोग किसी तरह यात्रा करने पर मजबूर हो रहे है. क्योंकि स्टेशन पर तत्काल टिकट लेने के लिए लोग 24 घंटा लाइन में खड़े होने बावजूद भी तत्काल टिकट नहीं मिल रहा है.

ऐसे में अगर आप भी घर बैठे कंफर्म तत्काल टिकट की तलाश में है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतरीन पहल की शुरुआत की है. ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे तत्काल में आपको सीट मिलने की संभावना 90% तक बढ़ जाएगी.

बता दें कि अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपको 100% कंफर्म टिकट मिल जाएगी, ये काम आपके लैपटॉप या मोबाइल से हो जाएगा. आप IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं. IRCTC आपको सुविधा देता है कि आप पहले ही जानकारी भरकर रख लें. जब आपके पैसेंजर डिटेल मांगी जाएगी तो Add Existing पर क्लिक करें. यहां पहले से मौजूद डिटेल को चुन लें. आप पेमेंट के लिए IRCTC Wallet में पैसे पहले से डालकर रखें ताकि पेमेंट में समय बिलकुल न लगे.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version