Ration Card में कैसे जोड़े अपने परिवार के सदस्यों का नया नाम, जानें- क्या है तरीका…..

Ration Card : आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत हर किसी को होती है लेकिन इस बीच राशन कार्ड की भी चर्चा कम नहीं है। हमारे देश में कई सारे गरीब वर्ग के लोग ऐसे है जिन्हें राशन कार्ड (Ration Card) सबसे जरूरी दस्तावेज लगता है। राशन कार्ड की मदद से ही वह अपने हर महीने का राशन ले पाते हैं और सरकार की तरफ से उन्हें राशन कार्ड से कम कीमत में या मुफ्त में राशन मिलता है।

कई जगह पर राशन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है चाहे वह पहचान के रूप में हो या फिर एड्रेस प्रूफ के रूप में। आधार कार्ड (Aadhar Card) में नाम जोड़ना या करेक्शन करना तो सभी को पता है, लेकिन काफी कम लोग हैं जो राशन कार्ड (Ration Card) में अपने परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ना जानते हैं। आइये आपको बताते हैं राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्य के नाम जोड़ने की प्रक्रिया….

आसानी से जोड़ सकते हैं नाम

जब किसी लडके की शादी हो जाती है तो परिवार में एक सदस्य और जुड़ जाता है और ऐसे में उसका नाम राशन कार्ड (Ration Card) में होना जरूरी है। अगर उस व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम है तो उसके नाम पर भी राशन मिलना शुरू हो जाता है। इसके अलावा अगर आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो उसका भी नाम राशन कार्ड में होना चाहिए। पहले ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होता था, लेकिन अब ऐसा आप घर पर ही बैठकर आसानी से कर सकते हैं।

ये है ऑनलाइन प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड (Ration Card) या खाद्य सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको जानकारी दर्ज करें रजिस्टर या लॉगिन करना होगा।
  • इस पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे जिसमें नए सदस्य का नाम जोड़ने का विकल्प भी होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमें आपको तमाम तरह की जानकारी देनी होंगी।
  • आपको यहां उस सदस्य के कुछ दस्तावेज भी देने होंगे, आप जन्म प्रमाण पत्र या फिर शादी का कार्ड अपलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
  • इस मैसेज में आवेदन की पूरी जानकारी होगी और कुछ दिन बाद ही राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ जाएगा।
  • इसके बाद आपका नया राशन कार्ड आपके घर के पते पर आ जाएगा।