Ram Mandir : कैसा है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र? सामने आई पहली तस्वीर…

Ayodhya Ram Mandir : सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है। 22 जनवरी 2024 में राम मंदिर के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और भी कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रण पत्र भी भेजा गया है। इस पत्र कई खास बातें बताई गई है। तो चलिए जानते हैं कि निमंत्रण पत्र में किन-किन बातों का उल्लेख है।

निमंत्रण पत्र में बताई गई कुछ बातें

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भेजे गए नियंत्रण पत्र में कई बातों का उल्लेख है। इस निमंत्रण पत्र में बताया गया है कि 11:00 बजे कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करना है। इसके अलावा इस निमंत्रण पत्र में यह भी बताया गया है कि वहां किन-किन चीजों को लाने की मनाही है।

इस निमंत्रण पत्र में बताया गया है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अलावा 15 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक एक खास अनुष्ठान किया जाएगा। बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर से 5000 से अधिक साधु संत शामिल होंगे।

कई VVIP को भेजा गया आमंत्रण

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। जिसमें भाजपा के बड़े नेता, कलाकार और खेल जगत के कई दिक्कतों का नाम शामिल है।

इस कार्यक्रम के लिए लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, साध्वी ऋतंभरा, उमा भारती, अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सचिन तेंदुलकर (Sahin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसी कई बड़ी हनस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।