Grain ATM : राशन के लिए डीलर का झंझट खत्म! अब ATM मशीन से निकलेगा गेहूं-चावल, जानें – कैसे मिलेगी सुविधा ?

डेस्क : सबने एटीएम से कड़कड़ाती नोट निकाली होगी, लेकिन अब इससे गेंहू-चावल भी निकलेगा. यह सुनकर हर किसी का हैरान होना लाजमी है। लेकिन अब ये सुविधा लोगों को मिलने जा रही है. ओडिशा में एटीएम से अनाज की सुविधा शुरू होने वाली है. इस सुविधा के तहत राज्य सरकार जल्द ही राशन डिपो पर एटीएम से अनाज देने की व्यवस्था करने जा रही है, जिसे Grain ATM यानी अनाज का एटीएम कहा जा रहा है.

Grain ATM में राशन कार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड नंबर और राशन कार्ड पर अंकित नंबर डालना होगा. जिसके बाद आपको एटीएम से अनाज मिल जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के तहत सरकार इसे अभी शुरू कर रही है, जिसके तहत पहला ग्रेन एटीएम भुवनेश्वर में लगने जा रहा है.

मंगलवार को इस योजना के बारे में ओडिशा विधानसभा में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हितधारकों को ओडिशा में Grain ATM से राशन दिए जाने की तैयारी की जा रही है. शुरुआती दौर में ये ग्रेन एटीएम शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. इसके बाद इस खास एटीएम को सभी जिलों में लगाने की योजना है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में अगले चरण में ग्रेन एटीएम लगाने की योजना बनाई गई है.

मंत्री ने कहा कि हितधारकों को Grain ATM से राशन लेने के लिए विशेष कोड वाला कार्ड मुहैया कराया जाएगा. यह ग्रेन एटीएम मशीन पूरी तरह से टच स्क्रीन होगी और इसमें बायोमेट्रिक सुविधा भी मौजूद होगी। आपको बता दें कि देश में हरियाणा के गुरुग्राम में पहला ग्रेन एटीएम लगाया गया था. सरकार द्वारा विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत इस मशीन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस मशीन को ‘अटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन’ भी कहा जाता है.