शाहनवाज हुसैन से लेकर सुशील कुमार मोदी तक..जाति-धर्म की मजहब लांघ कर रचाई थी शादी, देखिए- फोटो..

डेस्क : केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी हिंदू हैं। मुख्तार अब्बास की पत्नी का नाम सीमा है, लेकिन अब वह अपना पूरा नाम सीमा नकवी लिखती हैं। दोनों की लव स्टोरी कॉलेज के दिनों में शुरू हुई थी। दोनों ने 1983 में शादी की थी। दोनों ने तीन बार यानी पहली कोर्ट मैरिज, फिर निकाह और फिर हिंदू धर्म के मुताबिक सात फेरे लिए।

शाहनवाज हुसैन : बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की पत्नी भी हिंदू हैं. हुसैन की पत्नी का नाम रेणु है। वह पेशे से स्कूल टीचर हैं। इन दोनों की लव स्टोरी भी कॉलेज के दिनों में शुरू हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में एक बस में हुई थी। शुरुआत में रेणु ने धर्म का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया, लेकिन नौ साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों ने 1994 में शादी कर ली।

सचिन पायलट : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला कांग्रेस नेता सचिन पायलट की पत्नी हैं। सारा पायलट एक ट्रेंड योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं। सचिन पायलट और सारा की प्रेम कहानी इतनी आसान नहीं थी। मोड़ इतने टेढ़े-मेढ़े और कठिन थे कि उन पर संतुलन बनाकर और मंजिल तक पहुँचकर चलना कठिन ही नहीं असंभव था। लेकिन आखिर में दोनों के प्यार की जीत हुई.

सुशील कुमार मोदी : राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। जेसी को पहली बार सुशील मोदी ने ट्रेन में देखा था. दोनों एक दूसरे को अपना दिल देकर वहीं बैठ जाते हैं। लेकिन दोनों की शादी इतनी आसान नहीं थी। दरअसल, उन दिनों परंपरा की दीवार को लांघना बहुत मुश्किल था, लेकिन अंत में दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं।

नुसरत निखिल : नुसरत जहां एक मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं। राजनीति में आने से पहले उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। नुसरत निखिल से उनके ब्रांड के लिए मॉडलिंग के सिलसिले में मिली थीं। दोनों करीब आए और जल्द ही शादी का ऐलान कर दिया, फिर वह हिंदू दुल्हन की तरह रहने लगी।