CID : एसीपी प्रद्युमन से लेकर दया तक सभी CID के कलाकार मजबूर होकर जी रहे हैं, ऐसी जिंदगी

डेस्क : आज हम आपको सीआईडी के उन कलाकारों के बारे में बताने वाले हैं जो आज भी टीवी स्क्रीन पर छाए रहते हैं। सीआईडी का नाम कहीं भी लिया जाता है तो सबसे पहले सोनी चैनल पर आने वाले एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत ही लोगों के दिमाग में आते हैं। बता दें कि सीआईडी एक ऐसा टीवी शो है जो लोगों को काफी पसंद आता है।

ऐसे में सीआईडी का पहला एपिसोड 1998 में आया था, यानी कि 23 साल पहले इस शो को टीवी पर लाया गया था। सीआईडी साल 2018 तक चला था, सीआईडी एक ऐसा शो है जिसको लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।

इस वक्त यह शो बंद हो चुका है, लेकिन बच्चे से लेकर बूढ़ा हर कोई एसीपी प्रद्युमन का एक डायलॉग जरूर बोलता है, जिसमें वह कहते नजर आते हैं कि दया कुछ तो गड़बड़ है। दया का दरवाजा तोड़ना और सीआईडी के अनेकों धमाकेदार एक्शन भरे सीन लोग याद करते हैं। इस शो में काम कर रहे सभी कलाकारों की जिंदगी के बारे में बात करें तो एसीपी प्रद्युमन, सीनियर इंस्पेक्टर दया और अभिजीत को काफी पसंद किया गया है।

एसीपी प्रद्युमन : एसीपी प्रद्युमन का असली नाम शिवाजी साटम है ,जो 1950 को महाराष्ट्र में जन्मे थे। बता दें कि शिवाजी साटम ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। वह अब 71 साल के हो गए हैं। एसीपी प्रद्युमन यानी कि शिवाजी साटम बैंक में कैशियर की नौकरी करते थे ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड की 40 फिल्मों में काम किया है बता दें कि उनका एक बेटा और एक बेटी है।

इंस्पेक्टर दया : इंस्पेक्टर दया का असली नाम दयानंद शेट्टी है, दया कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। दया के परिवार में उनकी पत्नी स्मिता शेट्टी और उनकी बेटी विवा मौजूद है। दया अजय देवगन के नाम से फिल्म सिंघम में आए थे।

सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत : सीनियर इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे अभिजीत का असल जिंदगी में नाम आदित्य श्रीवास्तव है। आदित्य श्रीवास्तव सत्य, पांच और गुलाल जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बता दें कि उनकी पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है, जिनकी दो बेटियां हैं और उनकी दोनों बेटियों का नाम आरुषि, आद्विका हैं, उनका एक बेटा भी है।

इंस्पेक्टर फेड्री : इंस्पेक्टर फेड्री का वास्तविक नाम दिनेश फड़नीस है। वह इंस्पेक्टर की भूमिका में जबरदस्त कॉमेडी करते हैं। ऐसे में वे एक कॉमेडियन राइटर भी है। उन्होंने सरफ़रोश और मेला नाम की फिल्मों में काम किया है। टीवी पर फेड्री प्रद्युमन, दया और अभिजीत के साथ केस खंगालने में जमकर सपोर्ट करते हैं।

इंस्पेक्टर सचिन : इंस्पेक्टर सचिन का रोल ऋषिकेश पांडे ने निभाया है। ऋषिकेश पांडे की एक पत्नी है और उनसे उनको एक बेटा है।

इंस्पेक्टर श्रेया : इंस्पेक्टर श्रेया का असली नाम जानवी छेड़ा है। जानवी छेड़ा ग़जब की भूमिका में नजर आती है, बता दें कि उनके पति का नाम निशान गोपालिया है।

पूर्वी : शो में पूर्वी की भूमिका अंशा सईद ने निभाई थी वह सीआईडी में 2015 में आईं थी और उनके शो पर आते ही काफी लोगों को पसंद आने लगी थी।

डॉ तारिका : शो में मौजूद लैब टेस्टिंग डॉक्टर का किरदार श्रद्धा मूसले ने निभाया था। श्रद्धा ने 2012 में शादी कर ली थी, और यह शादी श्रद्धा ने बिजनेसमैन दीपक तोमर नाम के व्यक्ति से की थी।