India’s Best Dancer 3: ऑटो चलाकर पिता ने बेटी की परवरिश, बेटी ने पापा को दिया यादगार तोहफा

सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की अनोखी कहानियां दर्शकों के दिलों को छू रही हैं। ऐसी ही एक कहानी मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली स्नेहा वर्मा की है। स्नेहा वर्मा ने हाल ही में ऑडिशन राउंड के दौरान आईबीडी 3 के मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। जजों से बात करते हुए स्नेहा ने कहा कि डांसर बनना उनके परिवार का सपना था।

बता दें, स्नेहा की कुल 5 बहनें हैं। नेहा 6 बहनों में सबसे छोटी हैं। नेहा ने कहा, ‘मेरी सभी बहनों को डांस बहुत पसंद है और हम सभी का सपना होता है कि हममें से कोई एक बड़े स्टेज पर परफॉर्म करे।

स्नेहा ने ऑडिशन राउंड पास कर लिया : ऑडिशन के दौरान स्नेहा ने बेली डांस और फ्रीस्टाइल डांस किया। जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए. स्नेहा की परफॉर्मेंस के दौरान उनके एक्सप्रेशंस और फ्लेक्सिबिलिटी कमाल की थी। जिसके चलते तीनों जजों ने स्नेहा को शो में हरी झंडी दिखा दी है।

स्नेहा की मां भावुक हो गईं : स्नेहा की परफॉर्मेंस देखकर उनकी मां इमोशनल हो गईं और बोलीं, ”16 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई और 17 साल की उम्र में मेरी बड़ी बेटी हुई. मेरा परिवार एक बेटा चाहता था। ऐसे में बेटे की चाहत में एक के बाद एक छह बेटियां हुईं। पहले मुझे भी दुख होता था कि मेरा कोई पुत्र नहीं है। लेकिन बेटियों की कामयाबी देखने के बाद मुझे बेटा न होने का जरा भी अफसोस नहीं है। अब लगता है कि जो कुछ हुआ अच्छे के लिए हुआ।

बेटियां पिता की जिम्मेदारी निभाती हैं ” बेटियों से घर में रौनक रहती है। वहीं स्नेहा के पिता ऑटो ड्राइवर हैं। स्नेहा के पिता कहते हैं, ‘पहले मुझे परिवार चलाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी। लेकिन आज वही जिम्मेदारी मेरी बेटियां उठा रही हैं। स्नेहा ने आईबीडी में चयन होने के दौरान अपने पिता को एक यादगार तोहफा भी दिया था।