रातों रात फेमस हुआ बाबा का ढाबा हुआ बंद, फेमस बाबा ने खोला रेस्टोरेंट

डेस्क : कोरोना काल में लगभग आधे से ज्यादा आबादी का काम धंधा बंद हो गया था। ऐसे में कई लोग थे जिनको घर बैठना पड़ा वहीं इस कोरोना की चपेट में देश के कुछ जरूरी व्यवसाय आये। खाने का और पर्यटन का व्यवसाय पूरी तरह से रुक गया था। वही खानपान के बिजनेस में तो मानो ऐसा लग रहा था कि आने वाले कुछ समय के लिए यह बिलकुल गति नहीं करेंगे। लेकिन इंटरनेट के माध्यम से रातों-रात फेमस हुए बाबा के ढाबा के ऑनर कांता प्रसाद की कहानी कुछ अलग है।

बाबा का ढाबा काफी समय से चर्चा में रहा है। दरअसल एक यूटूबर(गौरव) की मदद से वह रातों रात फेमस हो गए क्यूंकि उन्होंने बाबा का ढाबा पर लोगों को आने की अपील की और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद बाबा के ढाबे पर लाखों लोगों की भीड़ लग दिन रात लगने लगी और रातों-रात बाबा के ढाबे की सेल बढ़ गई। जिसके चलते मुनाफा 10 गुना बढ़ गया। लेकिन जब यह मुनाफा बढ़ा तो गौरव नाम के यूट्यूबर पर बाबा के ढाबा के ओनर कांता प्रसाद ने कई आरोप जड़े।

जिसके चलते गौरव को कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़े लेकिन आपको बता दें कि अब वह सारे मामले एक तरफ हो गए हैं क्योंकि अब बाबा के ढाबा के ओनर काँता प्रसाद ने नया रेस्टोरेंट खोल दिया है। यह नया रेस्टोरेंट उन्होंने दिल्ली के मालवीय नगर में खोला है जहां पर वह लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि वह इनके रेस्टोरेंट में आए और भोजन करें। उनका कहना है कि उन्होंने यहां पर चाइनीज और इंडियन फूड का काम शुरू किया है।