दिल्ली से जबलपुर जा रहे SpiceJet की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट के केबिन में अचानक भर गया धुआं, देखें वीडियो

डेस्क : दिल्ली से मध्यप्रदेश के जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान (SpiceJet Aircraft) की इमरजेंसी लैंडिंग (Spicejet Plane Emergency Landing) करानी पड़ी। 5000 फ़ीट की ऊंचाई पे उठने लगा धुँआ और आननफानन में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। खबर यह है कि यह प्लेन की ऊंचाई लगभग 5000 फ़ीट थी तब ही प्लेन के कैबिन से धुँआ उठने लगा।

फिर धुँआ दिखते ही ATC से संपर्क साझा गया, और विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान नंबर Q400-SG2962 (दिल्ली से जबलपुर) की फ्लाइट थी जिसमे यह घटना घटी है। फिलहाल यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर रोका गया है।

यह घटना सुबह 8 बजे हुई थी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके जांच के आदेश दिए है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे लोग आसमान में झूलते विमान में पंखे कर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे है। विमान की कंडीशन काफी खराब होने के कारण और धुँआ भरने से वहां लोग काफी परेशान हो गए थे। इससे पहले भी पटना में ऐसी घटना हुई थी जब पंछी टकराने से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। तब भी कई यात्रियों की जान पर बात आ गयी थी।