क्या आप जानते है Railway में चार्ट बनने के बाद भी मिलता है कन्फर्म टिकट? जानें- नई सुविधा के बारे में

Get Confirm Train Ticket After Chart Preparation : क्या अब चार्ट बनने के बाद भी आपको कंफर्म सीट मिल सकती है। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी के इस फीचर के अलावा और कुछ नहीं इस्तेमाल करना होगा। यह सुविधा आईआरसीटीसी के ई-टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के वेब और मोबाइल दोनों संस्करणों पर उपलब्ध है। यात्री अब रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद खाली, बुक और आंशिक रूप से बुक की गई बर्थ की जानकारी देख सकते हैं।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी आप कैसे कंफर्म टिकट पा सकते हैं। ट्रेन (Railway) का रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के बाद भी आप कन्फर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। ज्यादातर लोग सोच रहे होंगे कि रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद और ट्रेन छूटने के 10 मिनट पहले उन्हें ट्रेन (Railway) का कंफर्म टिकट कैसे मिल सकता है, लेकिन यह संभव है। इसके लिए आईआरसीटीसी के एक फीचर का इस्तेमाल करना होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में….

आईआरसीटीसी के इस फीचर से आप ट्रेन ((Railway)) का चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म सीट पा सकते हैं। अगर ट्रेन का चार्ट बनने के बाद कोई सीट खाली रह जाती है या किसी यात्री ने आखिरी वक्त में अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है तो इस फीचर की मदद से आप आसानी से ट्रेन का कन्फर्म टिकट हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं यह कैसे काम करता है।

क्या है IRCTC की ये खासियत : जब आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको बुकिंग विंडो में ही चार्ट्स/वैकेंसी नाम का फीचर मिलता है, यह फीचर आपको चार्ट बनने के बाद भी ट्रेन में कन्फर्म बुकिंग पाने की सुविधा देता है. इस फीचर की मदद से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि ट्रेन में स्लीपर और एसी क्लास में किस बोगी में कितनी सीटें खाली हैं।