अरबों रुपए के मालिक हैं धोनी, क्रिकेट के अलावा कई अन्य जगहों से होती है कमाई, फॉर्ब्स लिस्ट में..

डेस्क : भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान, विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कौन नहीं जानता. भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. इतने दिनों से चल रही क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलों को विराम मिल गया. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. धोनी ने अपने पसंदीदा गाने के साथ एलान किया ‘मैं पल दो पल का शायर हूं.पल दो पल मेरी कहानी है..

धोनी की रिटायरमेंट के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. क्रिकेट के मैदान में किसी भी विकेट परिस्थिति में अपनी दिमाग ठंडा रखना और बेहद चालाकी से फैसले लेना धोनी को सबसे खास खिलाड़ी के लिस्ट में शुमार करता है. 39 वर्षीय खिलाडी एम एस धोनी अन्य क्रिकेटर से कई मायनों में अलग हैं. अगर बात करें कमाई की तो वह कमाई में भी सबसे ऊपर है. क्रिकेट के अलावा अन्य जगह से भी उनकी खूब कमाई होती है।

स्पोर्टिंग टीम से होने वाली कमाई धोनी ने अन्य तरह के खेलों में भी पैसा लगा रखा है. कोई फुटबॉल में गोलकीपर बनने का सपना देखने वाले धोनी इंडियन सुपर लीग चेन्नई एफसी के मालिक हैं. इसके अलावा मोटर व्हीकल्स के पैशन को भी उन्होंने अपने बिजनेस में शामिल किया है. उनके पास शानदार बाइक्स और कारों की एक बड़ी फ्लीट है. लेकिन इसके अलावा भी धोनी सुपर स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में “माही रेसिंग टीम इंडिया” के मालिक हैं और वह इस टीम को एक्टर अक्कीनेनी नागार्जुन के साथ पार्टनरशिप में मालिक है. इसके अलावा एक हॉकी टीम के मालिक हैं यह टीम रांची की हॉकी क्लब रांची रेज के नाम से है।

विज्ञापनों के जरिए भी होती है कमाई धोनी साल 2016 में अपैरल ब्रांड ‘सेवन’ के ब्रांड अंबेसडर बनने का कहा गया था. इसके बाद उन्होंने इस ब्रांड के फुटवियर कलेक्शन के ओपनरशिप की और स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक जिम भी है जिसकेे ये मालिक हैं इस कंपनी के पास देशभर में 200 से ज्यादा जीम्स हैं। इसके अलावा झारखंड में उनका एक होटल है जिसका नाम होटल माही रेजिडेंसी है यह इकलौती इकाई है और इसकी कोई और ब्रांच नहीं है। अपने करियर के शुरुआत से ही धोनी के पास कई एंडोर्समेंट है फिलहाल उनके पास पेप्सी, स्टार, गोडैडी,बॉस,स्किनकेयर, वीडियोकॉन, बूस्ट, ओरियंट इलेक्ट्रिक, नेटमीड्स जैसी ब्रांड के साथ अनुबंध है।

फॉर्ब्स लिस्ट में भी हो चुके हैं शुमार महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियम लीग में दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. उनके पास चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 21 लाख डाॅलर का कॉन्ट्रैक्ट है, 24 लाख डॉलर के साथ विराट कोहली पहले पायदान पर हैं, साल 2014 और 15 वो इकलौते भारतीय एथलीट थे जिन्हें फोबर्स के टॉप एथलीट में जगह मिली थी। इस दौरान उनकी रैंकिंग क्रमशः 22 और 23 रही थी, इस लिस्ट में उनकी सबसे सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 16 वें पायदान की रही।