इस घर में धीरुभाई अंबानी ने बिताया था बचपन, देखें अंदर से कैसा है 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान..

Dhirubhai Ambani : रिलायंस इंडस्ट्री के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड़ गांव में 28 दिसंबर 1932 में हुआ था. यहां उनका 100 साल से भी अधिक पुराना मकान है. अंबानी परिवार (Ambani Family) की गिनती इस देश के सबसे अमीर परिवारों में होती है. इस परिवार की नींव धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) ने बड़े जतन से रखी थी. उनके जाने के बाद उनके बेटे अनील अंबानी और मुकेश अंबानी उनकी इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड़ गांव में 28 दिसंबर 1932 में हुआ था. यहां उनका 100 साल से भी अधिक पुराना मकान है. आइए, नीचे की स्लाइड में उनके घर की तस्वीरों पर भी एक नजर डालते हैं.

गुजरात के चोरवाड़ गांव में अंबानी परिवार का 100 साल पुराना एक पुश्तैनी मकान है. इस घर में अंबानी परिवार की ढेरो यादें जुड़ी हुई हैं. इसी मकान में धीरूभाई अंबानी ने अपना पूरा बचपन गुजारा था. कहते हैं कि इसी मकान से वह सिर्फ 500 रुपये लेकर निकले थे और आगे चलकर उन्होंने पूरी दुनिया में अपना कारोबार फैला दिया वर्ष 1955 में धीरूभाई अंबानी ने कोकिला बेन से शादी की थी. वे भी इस घर में लगभग 8 वर्ष तक रही हैं.

6 जुलाई 2002 में धीरूभाई अंबानी का निधन हो गया था. इसके बाद कोकिला बेन पति की याद में चोरवाड़ा गांव में स्थित इस पुश्तैनी मकान को धीरूभाई अंबानी मेमोरियल में तब्दील कर दिया था यह घर 2 भागों में बंटा हुआ है. पहले हिस्से में अंबानी परिवार आता जाता रहता है. जबकि ये हिस्सा उन्होंने खुद के लिए ही रखा है. वहीं दूसरे हिस्से को पर्यटकों के लिए खोला दिया जाता है. इस घर में अंबानी परिवार से जुड़ी कई यादें सुरक्षित हैं. अंबानी परिवार ने अपने इस पुश्तैनी घर को भी संभालकर रखा है. इसकी अच्छे से देखरेख भी की जाती है.