Cyclone Biperjoy का यूपी-दिल्ली पर भी पड़ेगा असर- होगी झमाझम बारिश, जानें- लेटेस्ट Update….

2 Min Read

Cyclone Biperjoy : एक तरफ देश के कई हिस्सों में गर्मिया भीषण सितम ढाह रही है सूर्य की तपती धूप लोगो का बाहर निकलना दूभर कर दिया है पारा 44 डिग्री सेल्सियस को छू भी रहा है वही देश के कुछ हिस्सों में एक तूफान आतंक मचाये हुए है इस तूफान को विपरजॉय नाम दिया गया है जो कि राजस्थान, गुजरात, खासतौर पर गुजरात का कच्छ का इलाका इसकी चपेट में आ सकता है. इन जगहों पर आपदा प्रबंधन ने पूरी तैयारी भी कर ली है.

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो चक्रवात विपरजॉय आज देर शाम तक गुजरात के तटीय इलाकों में कहर मचा सकता है. इस चक्रवात विपरजॉय के चलते देश भर के कई इलाकों में मौसम पलट सकता है. और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी होने की पूरी सम्भावन बताई जा रही है. अब तक गुजरात के तटीय इलाकों से कुल 30000 से ज्यादा लोगो को सुरक्षित इलाकों में भेज कर उनके लिए राहत सामग्री दवाई भोजन और अस्थायी रहने की व्यवस्था भी की गई है.

इन प्रदेशो में होगी भारी बारिश: चक्रवात विपरजॉय के कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली जैसे प्रदेशो में विपरजॉय चक्रवात के कारण तेज आंधी और भारी बारिश की संभावना बताई जा राहज है. एक तरफ जहां पूरे उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप और लू का प्रकोप चल रहा है ऐसे में भारी बारिश से गर्मी से थोड़ा निजात दिलाया जा सकता है

खतरनाक है विपरजॉय चक्रवात: अगर विपक्ष और चक्रवात की बात करें तो यह काफी खतरनाक हो सकता है इस तरीके से मौसम वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं इसकी रफ्तार डेट 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है. गुजरात के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात कर दी गई है वही साथ-साथ इंडियन नेवी और भारतीय सेना भी चक्रवात से निपटने में लगी हुई है

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version