कोरोना वायरस : फेसबुक पर करा पोस्ट पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कंपनी ने बर्खास्त

कोरोना वायरस के हमले से एक तरफ लोग सहमे हुए नजर आ रहें है तो एक तरफ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे है। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें की बंगलोर स्थित इनफ़ोसिस में काम करने वाला एक प्रोफेशनल एग्जीक्यूटिव ने लोगो को खुले में छींकने और उसको फैलाने की बात कही है। उसने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर यह लिखा की ‘आएं साथ आएं, बाहर निकलें और खुले में छींके और वायरस फैलाएं.’ पर आपको बता दें की इस आदमी को अब पुलिस ने पकड़ लिया है।

जिस कंपनी में वह काम करता था वह देश की जानी मानी आई टी कंपनी इनफ़ोसिस है। कंपनी ने कहा है की जिस आदमी ने यह बात फैलाई है उसको हमने बर्खास्त कर दिया है। इनफ़ोसिस ने इस बात की जिम्मेदारी भी ली है और मानते है की यह हमारी ही संस्थान का व्यक्ति है। कार्यवाही के नाम पर हम इसको बर्खास्त करते है। इनफ़ोसिस ने इस चीज़ की पुष्टि करी है। उन्होंने आश्वासन भी देकर कहा है की हमने उस आदमी के खिलाफ कार्यवाही करी है। समाज के प्रति गलत प्रतिबद्धता के खिलाफ है इनफ़ोसिस और हमने यह साबित कर दिखाया है।