क्या Chicken खाने से हो सकता है Coronavirus? सरकार से मिला ये जवाब

नई दिल्ली : कोरोना वायरस ने कहर बरपाना कम नहीं करा है आए दिन चीन में अनेको लोग इसका शिकार होकर अपनी जान गँवा दे रहे हैं। इस वायरस की पूरी जानकारी न होने के कारण लोग तरह तरह की अफवाहे भी उड़ा रहे हैं की यह इस जानवर से चालु हुआ या उस जानवर से, आपको बता दें की ऐसे ही लोगो ने एक अफवाह उड़ा रखी है की यह वायरस पोल्ट्री में मौजूद चिकन से फ़ैल रहा है। बताया जा रहा था की चिकन खाने से लोगो में वायरस बढ़ रहा है। पर इस पर अब सरकार ने अपना ब्यान जारी करा है।

सरकार ने बताया है की कोरोना वायरस का चिकन और पोल्ट्री उत्पादकों से कोई भी लेना देना नहीं है। इनकी वजह से किसी भी तरह का वायरस इंसान में नहीं पाया गया है। लोग बिना किसी चिंता के चिकन का सेवन कर सकते है। खबर के मुताबिक़ कृषि मंत्रालय के लोगो से बात चीत करी गइ जिसमे मंत्री गिरिराज सिंह और पशुपालन मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे। आपको याद दिला दें की इस वायरस ने दुनिया भर में तकरीबन 43 हजार लोगो को अपना शिकार बनाया है और एक हजार से ऊपर लोगो की जान लेली है। भारत में भी ऐसे लोग मिले हैं जिनकी कोरोना वायरस से संक्रमित होने से तबयत में गड़बड़ी पाई गयी है।