स्वच्छता संकल्प के लिए बखरी नगर पंचायत वार्ड नं 15 में डस्टबिन का वितरण

बेगूसराय बखरी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म के 150वें वर्ष में गाँधी जी स्वच्छता संकल्प को पुरा करने के उद्देश्य से बखरी नगर पंचायत के वार्ड 15में नगर पार्षद सह भाजपा नेता नीरज नवीन के द्वारा कचरा संग्रह हेतु प्रत्येक परिवार को दो -दो डस्टबिन का वितरण किया गया।डस्टबिन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए नगर पार्षद नीरज नवीन ने उपस्थित जनमानस को बताया कि गन्दगी को दूर कर बखरी को स्वच्छ बनना है,कचरे को इधर उधर नही फेंककर डस्टबिन में गीला और कचरा अलग अलग रखेगे और नगर पंचायत के द्वारा पर्तिनियुक्त कर्मचारी उस कचरे को घर घर से उठाकर उसका निस्तारण करेगें ।

इधर उधर कचरा फेंकने से बीमारियां बढती है और हमारे बच्चे कुपोषित होते हैं। मौके पर उपस्थित बखरी के प्रसिद्ध चिकित्सक डा विशाल ने कचरे और गन्दगी से फैलने वाली बीमारी और उसके बचाव पर प्रकाश डाला।वही भाजपा के नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी,। भाजपा के नगर महामंत्री मोहन पोद्दार, पंकज केसरी चन्दन ठाकुर,बिरजु यादव,परमेश्वर राम, रामसखी देवी, खल्टु पासवान, माया देवी, बब्लु झा, रानी देवी, माया देवी, मनोज ठाकुर, इन्कुर देवी, जंगल पासवान, अशोक दास आदि मौके पर उपस्थित थे।