Indian Railway : दिवाली-छठ पूजा में नहीं होगी घर जाने की दिक्कत, ट्रेन में मिलेगा कंफर्म टिकट..

डेस्क : भारत देश त्योहारों का देश है. यहां किसी ना किसी कोने में हर दिन त्योहार मनाए ही जा रहे होते हैं. अक्टूबर का महीना दिवाली, दशहरा, छठ पूजा जैसे कई विशेष त्योहारों के लिए ही जाना जाता है. हर शख्स चाहता है कि वह त्योहारों के खास मौके पर अपने घर-परिवार के पास ही रहे, लेकिन यह दिन उनके लिए ज्यादा भारी भी होता है जो घर से दूर रहकर पढ़ाई और नौकरी भी करते हैं.

मन में घर जाने की खूब इच्छा होती ही है, लेकिन छुट्टी न मिलने की वजह से तो कभी साधन न मिलने की वजह से घर जाना भी कैंसिल हो जाता है. कई बार मन में ये होता है कि वो घर जाएं लेकिन त्योहारों के सीजन में हवाई जहाज के टिकट भी महंगे हो जाते हैं और ट्रेनों में सीटें भी फुल हो ही जाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं जिससे ट्रेन में आपको टिकट आसानी से मिल भी जाएगा.

टिकटों की बुकिंग होने लगी है शुरू : अक्टूबर माह में पड़ने वाले त्योहारों की वजह से सितंबर महीने में ही ट्रेन की टिकटें बुक होनी शुरू होने लगती हैं. इस बात को बतौर आप रिमाइंडर भी ले सकते हैं. अगर आप घर जाने की सोच रहे हैं तो अभी से ट्रेन की टिकट भी बुक कर लें. इस समय ये आसानी से उपलब्ध भी होगा लेकिन बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दूसरी जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में आपको काफी भीड़ भी दिखेगी.

त्योहारों पर चलती हैं स्पेशल ट्रेनें : भारतीय रेलवे त्योहारों के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है. इन ट्रेनों के बारे में आप ऑनलाइन चेक करते रहें. इन सब में आसानी से टिकट मिल भी जाता है. इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन कराने के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जाये. इन ट्रेनों का संचालन यूपी, बिहार, झारखंड जैसे रूट पर ज्यादा किया जाता है.