Confirm Train Tickets : इस तरीके से चलती ट्रेन में भी मिल जाती है कंफर्म सीट, रेलवे की इस सुविधा के बारे में जानते हैं आप?

Confirm Train Tickets : यदि आपका इंडियन रेलवे में ट्रैवल कर रहे है और आपका टिकट वेटिंग है और आप इस के साथ ही ट्रेन में सफर करने को मजबूर है।अगर आप इस सफर के दौरा कोई सीट लेने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही खास हो सकती हैं. आपको बता दे की आप चंद मिनटों में ट्रेन के अंदर मौजूद खाली सीट का काफी आसानी से पता लगा सकते हैं.

साथ ही किस कोच में कौन सी बर्थ खाली हो सकती है, उसका क्या नंबर हो सकता है. इन सब की जानकारी आप आसानी से ले सकते है. सिर्फ आपको इसके लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसके बाद ही आपको बर्थ का स्टेटस चेक करना पड़ेगा है. इसमें आपके लिए सहूलियत यह होगी कि चलती ट्रेन में खाली बर्थ कहा मिल सकता है इसका पता आप चंद मिनटों में लगा सकता है. इसके बाद आप टीटीई के मदद से वह सीट अपने नाम पर अलॉट भी करवा सकते हैं. ऐसा करने से आपका सफर काफी आसान हो जाएगा .

आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी ले

आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको बुक टिकट का टैब का ऑप्शन मिलेगा. उसके ठीक ऊपर पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी का टैब मौजूद रहता है। जैसे ही आप चार्ट और वैकेंसी वाले टैब पर किल्क करते है तो रिजर्वेशन चार्ट और जर्नी डिटेल का टैब आपके सामने खुल जाता है. जिसमें ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्रा की तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम सब कुछ मौजूद रहता है. इस पर क्लिक करते ही आपको क्लास और कोच के सीटों की जानकारी आसानी से मिल जाती हैं. इसके साथ ही किस कोच में कौन-कौन सी सीट खाली हो सकती हैं, इसका भी पूरा ब्यौरा आपको यहीं पर मिल जाएगा.

सालों पहले इंडियन रेलवे में किसी वजह से यदि यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा किया करते थे तो उन लोगो को सीट लेने के लिए टीटीई से गुहार लगानी पड़ती थे. काफी मानमनौव्वल के बाद ही लोगों को यह सीट मिल पाता था. कई बार तो ऐसा होता था की सीट आवंटन में तरह तरह के आरोप भी लगा दिए जाते थे. इन सभी समस्याओं का निजात करते हुए इंडियन रेलवे ने अब सीट उपलबध करने के लिए डाटा ऑनलाइन दिखाना आरंभ कर दिया है. इससे लोगो के बीच पारदर्शिता का माहौल बना रहता है. यदि आप भी ट्रेन की खाली बर्थ लेने के इच्छुक हैं तो आप इस https://www.irctc.co.in/online-charts/ लिंक पर विजिट करके बर्थ स्टेटस का पता आसानी से लगवा सकते हैं. इसके लिए आपको लॉग-इन करना होगा.