पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर कई राज्यों के लोगों से ठगी! आप भी रहे सतर्क..

डेस्क : इन दिनों वेबसाइट और ऑनलाइन के माध्यम से ठगी के कई मामले सामने आए हैं। इसी बीच एक ऐसा मामला आया जिससे हर कोई हैरान है। मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है, जहां साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर हरिद्वार में बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में इलाज कराने और योग सीखने के नाम पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। ये ठग इतने शातिर हैं कि अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

यह मामला तब सबके सामने आया जब पत्रकार नगर पुलिस ने इस साइबर क्रिमिनल को धर दबोचा। पटना पुलिस की हिरासत में आया यह शातिर पतंजलि योगपीठ में कॉटेज बुक कराने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने यह खुलासा किया है। पकड़े गए शातिर का नाम मुकेश कुमार है।

25 वर्षीय मुकेश मूल रूप से नवादा जिले के पक्कीब्रावां थाना क्षेत्र के शस्त्र गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इस शातिर के पास से 9 मोबाइल के अलावा 9 एटीएम कार्ड और विभिन्न बैंकों के खातों की पासबुक भी जब्त की है। दरअसल पत्रकार नगर थाने की पुलिस गश्त पर थी, इस दौरान पुलिस टीम को देख शातिर मुकेश भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

अपराधियों के पास से एक बैग मिला जिसमें धोखाधड़ी से जुड़े कई सबूत मिले हैं। बरामद मोबाइल के वॉट्सऐप की तलाशी लेने पर पुलिस को उससे कई जानकारियां मिलीं। जांच में पुलिस को जानकारी मिलेगी कि मुंबई के जुहू निवासी विश्वास आप्टे ने पतंजलि योगपीठ में कॉटेज बुक कराने के नाम पर 44 हजार की ठगी की है। इसके अलावा उत्तराखंड निवासी जया गांधी से 35 हजार और हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी शिव कुमार वर्मा से 25 हजार रुपये की ठगी की है। ऐसे में ऐसे शातिर बदमाशों से सचेत रहने की आवश्यकता है।