इस ईंधन को डलवाने से सिर्फ 1 लीटर में 450 किलोमीटर दौड़ेगी गाड़ी, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

डेस्क : यूं तो सभी राजनेता अपने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ ना कुछ डिमांड करता रहता है लेकिन इंदौर में सीएम शिवराज सिंह की उपस्थिति में गडकरी ने शहर के लोगों और जनप्रतिनिधियों से एक अलग ही डिमांड कर दी. उन्होंने कहा हम आपकी सभी मांगों को मंजूर करते हैं लेकिन मेरी भी एक डिमांड है और आपको उसे पूरा करना है.

मांग ये है कि अब देश के सबसे स्वच्छ शहर को ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण से मुक्त बनाना है.इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से शहर के सांसद और मेयर निभाएं. इंदौर को देश का मॉडल शहर बनाने का प्रयास होना चाहिए. मंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि शहर में बहने वाले गंदे नाले का पानी निकालकर उसे शुद्ध करें. इसके बाद उसमें सवा करोड़ का इलेक्ट्रोलाइजर लगाएं. इसके बाद उससे हाइड्रोजन निकाल कर और इथेनॉल पर चलने वाला जनरेटर लगाकर ग्रीन हाइड्रोजन बनाएं. अब इससे शहर की सिटी बसें और ट्रक चलाएं. इससे न सिर्फ़ पर्यावरण शुद्ध होगी बल्कि पैसे की भी काफ़ी बचत होगी. 1 डॉलर कीमत में एक लीटर ग्रीन हाइड्रोजन आएगी और इससे 450 किलोमीटर गाड़ी चलेगी. ना धुआं निकलेगा और ना ही आवाज आएगी.

nitin gadkari

आगे उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं आने वाले 25-50 साल में मध्यप्रदेश को ग्रीन हाइड्रोजन, बॉयो सीएनजी,एथेनॉल, बॉयो एलएनजी में नंबर एक बनना है. सभी को इस दिशा में सोचना होगा. अन्नदाता के साथ ही किसान को ऊर्जा दाता बनाना होगा. अब हमे सोचना होगा कि हम ऊर्जा का आयात करने वाला देश नहीं बल्कि निर्यात करने वाला देश बन जाएं.