DDA Scheme: दिल्ली में महज 10 लाख में खरीदें अपना घर, जानिए- कैसे अप्लाई करना होगा…

DDA Scheme: घर खरीदना लगभग हर आदमी का सपना होता है। हर लोग अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं। अगर घर दिल्ली (Delhi) में हो तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है। लेकिन आर्थिक कारणों से बहुत लोग नहीं खरीद पाते हैं।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) यानी डीडीए (DDA) ने शुक्रवार को पहले आओ पहले पाओ योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत दिल्ली (Delhi) में अलग-अलग लोकेशंस पर तकरीबन 55 सौ फ्लैट उपलब्ध है।

डीडीए (DDA) का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) के विजन के अनुसार यह प्रोजेक्ट शुरू की गई है। डीडीए के इस योजना (DDA Flat Scheme) में आप 10 लाख से भी कम में अपना घर खरीद सकते हैं। अगर आप नरेला में 1 बीएचके फ्लैट (1 BHK Flat In Narela) खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत आपको ₹9,89000 देनी पड़ेगी।

वहीं अगर बात करें लोकनायकपुरम-1 (Lokanayakpuram Phase 1) में 1 BHK फ्लैट 26.98 लाख रुपये से लेकर 28.47 लाख रुपये तक की कीमत में मिल जाएंगे। वहीं अगर आप बड़ा घर खरीदना चाहते हैं जैसे कि 3 बीएचके फ्लैट (3 BHK Flat) तो आपको 2.08 करोड़ रुपए से लेकर 2.18 करोड़ रुपए तक के रेंज में मिल जाएगा।

वहीं अगर आप नरेला में 2BHK फ्लैट (2 BHak Flat In Narela) खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको एक करोड़ रुपए देनी होगी। जबकि द्वारिका (2 BHK Flat In Dwarika) में 1.23 करोड़ से 1.33 करोड़ रुपए तक देनी होगी।

डीडीए के अधिकारियों (DDA Officials) से जब इस मुद्दे पर बात की गई तब उन्होंने बताया 30 जून से आप इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जून से शुरू हो रहा है। वही आप 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे से इन फ्लैट्स को खरीद सकते हैं।

डीडीए के अधिकारियों (DDA Officials) का कहना है कि इन फ्लैट्स को काफी आकर्षक बनाया गया है। तथा कनेक्टिविटी से लेकर अन्य सारी सुविधाओं का भरपूर ख्याल रखा गया है।