दो साल में ही IAS टॉपर टीना डाबी की पति अतहर आमिर से बिगड़े रिश्ते, कोर्ट में फाइल की तलाक की अर्जी

बेगूसराय : देश की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है. हालांकि अब से पहले वह अपने सुखद खबरों को लेकर सुर्खियां बटोरती थी , परंतु अभी वह दुखद खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. बताते चलें कि टीना डाबी ने अदालत में अपनी तलाक की अर्जी दी है वह अपने पति से तलाक चाहती हैं. आपको मालूम हो कि टीना डाबी 2015 साल के सिविल सर्विस एग्जाम आल इंडिया टॉपर थी।

IAS टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके पति अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट (Family Court) में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी दायर कर दी है। उन्होंने साल 2018 में अपनी शादी अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से की थी। जिसके बाद वह अपने सरनेम में खान नाम को भी जोड़ा और सोशल मीडिया अकाउंट पर कश्मीरी बहू का टैगलाइन भी लगाया था। जानकार बताते हैं कि कुछ दिनों पहले अपने से हटा लिया और काट लिया था और बीते दिनों में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दिया जिन्होंने अपने पति को इंस्टा सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनफॉलो कर दिया ।

इन दोनों के बीच तकरार की वजह सामने नहीं आ पाए हैं। परंतु अगर देखा जाए तो रिश्ते में दरार की वजह से ऐसा होने का अनुमान लगा रहे हैं। एक बार फिर से सुर्खियों में है। टीना डाबी और उनके पति राजस्थान के आईएएस अधिकारी हैं । उन्होंने अपने बैच के आईएएस अधिकारी और कश्मीर बॉय अतहर आमिर से शादी रचाई थी । जानकार बताते हैं कि वह दोनों अपने ट्रेनिंग कैंप में एक-दूसरे के नजदीक आए थे बाद में नज़दीकियां धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। और दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी रचा लिया था। अब तलाक की अर्जी पर अदालत में फैसले होते हैं यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा ।

लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक आईएएस अधिकारी ने दूसरे धर्म के आईएएस अधिकारी से शादी का जो फैसला लिया था वह सही था या गलत , इस को लेकर इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोगों ने इस मामले को भी लव जिहाद से जोड़ने का जोड़ने की कोशिश की है। परंतु द बेगूसराय इस बात की पूर्णतः खंडन करता है कि उक्त मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है या नहीं है । देश के कोने कोने से लगातार लव जिहाद के मामले सामने आते रहते हैं बावजूद इसके धर्म संप्रदाय के बंधन तोड़ के युवा और युवती अफेयर्स बनाने रखने करने से बाज नहीं आते हैं बीते कुछ दिनों में ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें किसी का धर्म संप्रदाय से जुड़े अलग-अलग लोगों ने लव जिहाद को लेकर बहस छेड़ रखा है। .