Indian Railway : त्योहारों के समय इंडियन रेलवे का बड़ा कदम, पूजा के दौरान बिहार,बंगाल,झारखंड रूट्स से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए, लोगों की बढ़ती भीड़ देखते हुए रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनके नाम होंगे- सुविधा पूजा स्पेशल और पूजा स्पेशल। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह मार्ग पर दो पूजा विशेष ट्रेनें का संचालन किया जाएगा।

पूजा ट्रेन से जुड़ी डिटेल्स सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 82311 (सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) 6 अक्टूबर (गुरुवार) को सियालदह से 23:50 बजे रवाना होकर 7 अक्टूबर (शुक्रवार) को 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी को जायेगी।

वहीं लौटने समय सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन नं. 82312 (न्यू जलपाईगुड़ी – सियालदह) 7 अक्टूबर (शुक्रवार) को 12:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर एक ट्रिप के लिए चलेगी और उसी दिन 23:35 बजे सियालदह आएगी।

पूजा स्पेशल ट्रेन 2022 समय, मार्ग, चलने की तिथियां: पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03129 (सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) सभी गुरुवार को सियालदह से 23:50 बजे रवाना होकर 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक अगले दिन 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

वापसी में पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03130 (न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह) सभी शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:00 बजे रवाना होकर सात ट्रिप लेकर 14 अक्टूबर से 25 नवंबर तक उसी दिन 23:35 बजे सियालदह पहुंचेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई।

आपको बता दें सभी पूजा विशेष ट्रेनों 2022 में 20 कोच होंगे और अप और डाउन यात्रा दोनों के दौरान बंदेल, अजीमगंज, मालदा टाउन और किशनगंज से होकर चलेंगी। इसमें 06 एसी थ्री टियर कोच, 12 स्लीपर क्लास कोच और 02 लगेज वैन होंगे।