Bhutan Tourism : कम खर्च में करना है विदेश की सैर, तो इस जानें के मौके का उठाएं फायदा, बस न के बराबर खर्च में

Bhutan Tourism : भारत चीन और भूटान एक बेहद ही खूबसूरत देश अपनी संस्कृति और परंपरा को लेकर माने जाते हैं. इस दुनिया का सबसे फ्रेश और अपने वाले देशों की गिनती में गिना जाता है. मतलब यहां के लोगों को प्रदूषण से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है, भूटान की ऊंचे-ऊंचे पर्वत, हरियाली यहां के लोगों के साथ बाहर से आने वाले लोगों को काफी पसंद आता है.

इन सबके बीच भूटान में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शुल्क को भी आधा कर दिया है. मतलब अब कोई भी यहां घूमने के लिए टूरिस्ट टैक्स के बिना आसानी से जा सकता है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

भारत में कितना देना होता है पर्यटक शुल्क ?

दुनिया भर में भूटान अपनी खूबसूरती को लेकर जाना जाता है यह एक ऐसा देश है. जहां घूमने के लिए भारतीयों को वीजा और पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है. भारतीय को केवल एक वाली फोटो और पहचान पत्र दिखाना पड़ता है. इन सब के बीच विदेशी पर्यटकों को भूटान अपनी और आकर्षित करता है और टूरिज्म टैक्स के रूप में 16,500 रुपए लेता था. लेकिन ना उसे घटकर 8,254 कर दिया है.

भूटान में इन जगहों पर घूमे और उठाएं आनंद

अगर आप भूटान घूमने का मन बना रहे हैं तो थिम्पू जरूर घूमने जाएं क्योंकि वह घूमने की बेस्ट जगह मानी जाती है. थिम्पू भूटान की राजधानी भी है और सबसे बड़ा शहर भी माना जाता है. थिम्पू अपने शानदार नजरों और समृद्धि संस्कृत के लिए दुनिया भर में फेमस है. इसी शहर में ट्रॉन्गसा भूटान का एक खूबसूरत पहाड़ी शहर भी बसा हुआ है. जहां पर आप घूम सकते हैं यही नहीं त्रासीगंग भूटान का बेहतरीन जिला माना जाता है जो पहाड़ों के बीच बसा हुआ है यहां पर भी आप घूम सकते हैं.

भूटान पहुंचने के लिए ..

भूटान जाने के लिए आप हवाई मार्ग से जा सकते हैं हालांकि भूटान में प्रवेश करने के लिए केवल एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अद्य भूटान एयरलाइंस और द्रुकेयर नामक दो सीधी एयरलाइंस जोड़ी गई है. जो दिल्ली गया बागडोगरा, मुंबई, कोलकाता और गुवाहाटी से चलाई जाती है. वहीं आप सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं, भूटान में प्रवेश करने के लिए सबसे सरल और आम मार्ग माना जाता है भूटान और भारत के बीच वैसे तो तीन सीमाएं हैं जो पर्यटन के लिए हमेशा खुली रहती हैं. जयगांव सीमा, बोंगाईगांव और गेलेफू सीमा, तीसरा दारंग मेला सैमड्रूप जोंगखार सीमा है.