‘कच्चा बादाम’ फेम Bhuban Badyakar की कमाई बंद, फिर आ गए सड़क पर, रो-रोकर बयां किया अपना दर्द

Bhuban Badyakar: सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बने काजा बादाम फेम भुवन बड्याकर (Bhuban Badyakar) एक बार फिर खाने के लिए तरस रहे हैं। भेजा जाता है। ये नोटिस उनके गाने के लिए ही है जिससे वो काफी दुखी हैं। भुबन का कहना है कि वह कॉपीराइट नोटिस से दुखी हैं। नोटिस मिलने की वजह से वो गाना नहीं गा पा रहे हैं और उन्हें कोई शो नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘एक शख्स ने उन्हें 3 लाख रुपये दिए थे और कहा था कि वह इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर चलाएंगे।’

'कच्चा बादाम' फेम Bhuban Badyakar की कमाई बंद, फिर आ गए सड़क पर, रो-रोकर बयां किया अपना दर्द 2
'कच्चा बादाम' फेम Bhuban Badyakar की कमाई बंद, फिर आ गए सड़क पर, रो-रोकर बयां किया अपना दर्द 4

भुबन बडयाकर ने कहा कि अब जब भी वह इस गाने को गाते हैं और इसे पोस्ट करते हैं तो कॉपीराइट क्लेम नोटिस आता है और उन्हें पता चलता है कि इसका कॉपीराइट पहले ही खरीदा जा चुका है। उस व्यक्ति ने रुपए देते समय कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। खुद को अनपढ़ बताते हुए भुवन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि कागजों पर क्या लिखा है।

'कच्चा बादाम' फेम Bhuban Badyakar की कमाई बंद, फिर आ गए सड़क पर, रो-रोकर बयां किया अपना दर्द 3
'कच्चा बादाम' फेम Bhuban Badyakar की कमाई बंद, फिर आ गए सड़क पर, रो-रोकर बयां किया अपना दर्द 5

भुबन बड्याकर को भोजन की आवश्यकता है! : बड्याकर ने भुबन पर उस व्यक्ति का फायदा उठाने का आरोप लगाया। सिर्फ कॉपीराइट की वजह से भुबन अपना खुद का गाना नहीं गा पा रहा है। न ही कमा रहे हैं। इससे वह बहुत दुखी हैं। उनकी आर्थिक स्थिति फिर से खराब होने लगी है। लोकप्रियता और पैसा कमाने के बाद वह अपना घर बनवाने जा रहा था, लेकिन अब उसके पास पैसा नहीं है और वह खाने के लिए भूखा है।

ये भी पढ़ें   नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी : पत्नी पर किया 100 करोड़ का मानहानि केस, जानें - पूरा विवाद..