अभी अभी : पीएम मोदी कोरोना को लेकर करेंगे सम्बोधित

न्यूज डेस्क : इस वक्त की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. अभी-अभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे. आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों को यह इंतजार था. कि देश के प्रधानमंत्री पिछले साल की तरह इस बार भी करोना महामारी को लेकर देशवासियों को क्या संदेश देंगे ? लेकिन वह बंगाल चुनाव में बिजी चल रहे थे . हालांकि जनता प्रधानमंत्री के संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी . इस बीच अभी अभी यह मालूम चला है कि 8:45 बजे देश के प्रधानमंत्री जनता को कोरोना से जंग के बीच सम्बोधित करेंगे ।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम से ही एक्टिव मोड में आ गए हैं। मुख्य से वह देश के नागरिकों की डिमांड को फुल फील करने में जुटे हुए हैं। सोमवार की शाम में उन्होंने एक बैठक के दौरान 1 मई से 18 वर्ष के आयु से ऊपर वालों को कोरोना टीका लगाए जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद ठीक एक दिन बाद आज मंगलवार को 8:45 बजे रात में प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों को कोरोनावायरस को लेकर संबोधित करेंगे।