अर्नब गोस्वामी को आत्महत्या के मामले में किया गिरफ्तार, बचाव के लिए उतरी बॉलीवुड क्वीन कंगना

डेस्क : रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी की कुछ ही समय पहले खबर आई थी कि उन्होंने टीआरपी खरीदने व बेचने की बात की थी जिसके बाद उनके ऊपर काफी ज्यादा खिल्ली उड़ाई गई थी और साथ ही यह बात उन्होंने तब कही थी, जब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स लेने के मामले पर चर्चा की जा रही थी। उस दौरान उनके मुंह से निकला था की टीआरपी मैं दे देता हूं। उनके इस टिप्पणी के बाद से पूरे इंटरटेनमेंट जगत में खलबली मच गई और उनके ऊपर लोगों ने मजाक बनाना चालू कर दिया था।

इस बार खबर आ रही है कि हाल ही में अर्नब गोस्वामी को बुधवार की सुबह ही मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है परंतु इस बार गिरफ्तारी की वजह टीआरपी नहीं है, इस बार मामला है कि मुंबई पुलिस ने उन्हें एक आत्महत्या के केस में पकड़ लिया है।मुंबई पुलिस का कहना है कि अर्णब गोस्वामी को एक इंटीरियर डिजाइनर अनवर नायक की आत्महत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है यह जानकारी एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के द्वारा दी गई है।

ऐसे में मुंबई पुलिस की तरफ से हाथापाई भी की गई है और झड़प के वीडियो का स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ है और इस वक्त ट्विटर पर #अर्णबगोस्वामी ट्रेंड कर रहा है। अर्नब गोस्वामी का मुंबई पुलिस पर आरोप है कि उनके घर में घुसकर उनके ऊपर उनके बेटे पर उनकी सास पर और पत्नी के साथ मारपीट की गई है साथ ही वीडियो में भी देखा जा सकता है कि पुलिस वाले किस तरीके से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में दूसरी ओर प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा है कि हम राष्ट्र में प्रेस की आजादी के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर निंदा करते हैं यह किसी भी तरीके से जायज बर्ताव नहीं है जो प्रेस के साथ किया जा रहा है साथ ही हमें याद करने होंगे वह दिन जब आपातकालीन के वक्त प्रेस के साथ किस तरीके का व्यवहार किया गया था।

अगर बात करें कि असल में यह मामला क्या है तो खुलासा हो रहा है कि 2018 में एक 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर विवेक नायक ने आत्महत्या की थी साथ ही उसकी मां भी कुमुद नायक ने भी आत्महत्या की थी इस आत्महत्या के बाद एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ था जो कि 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर द्वारा ही लिखा गया था और उस नोट में लिखा था कि अर्नब गोस्वामी को उन्होंने 5 करोड रुपए का भुगतान नहीं किया जिस वजह से वह तंगी में आ गए थे और उन्हें या कठोर कदम उठाना पड़ रहा है।

ऐसे में बॉलीवुड से कंगना राणावत का भी बयान आया है जिसमें उन्होंने वीडियो के जरिए यह कहा है कि महाराष्ट्र सरकार कितने ही लोगों के मुंह बंद कर रही है और गले बंद कर रही है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को सोनिया सरकार कहते हुए महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि कितने ही शहीदों के गले काटे गए और उनको लटका दिया गया था क्योंकि वह फ्री स्पीच के लिए तैयार थे परंतु कोई बात नहीं एक आवाज बंद की जायेगी तो और आवाज उठेगी, उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू बुलाया और उनकी सरकार को सोनिया सरकार बुलाया।