क्या आप जानते है ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ में सस्ती मिलती है दवाइयां? यहां जान लीजिए….

Pradhanmantri Jan Aushadhi Kendra : अगर किसी व्यक्ति को कोई बीमारी हो जाती है या फिर दुर्घटना में वह चोटिल हो जाता है तो उसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो जाता है। इसके बाद दवाइयां भी काफी महंगी आती है। इसलिए केंद्र सरकार की तरफ से गरीब और जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए पीएम जन औषधि केंद्र (PMJAC) की शुरुआत की है। पीएम जन औषधि केंद्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती दवाइयां मिल जाती है।

साल 2008 में भारत सरकार द्वारा पीएम जन औषधि परियोजना (PMJAY) की शुरुआत की गई थी। लेकिन साल 2015 में इसका विस्तार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका नाम पीएम जन औषधि योजना रख दिया। लेकिन इसके अगले साल ही 2016 में इसका नाम फिर से पीएम जन औषधि परियोजना रख दिया गया था। इस योजना के तहत ही पीएम जन औषधि केंद्र (PMJAC) खोले गए।

इन लोगों को मिलेगा फायदा

सरकार द्वारा जन औषधि केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को ज्यादा कीमत की दवाइयां को सस्ती कीमत पर उपलब्ध करवाना था।कोई भी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति इन केंद्रों पर जाकर सस्ती दवाइयां ले सकता है। इसके साथ ही इन औषधि केंद्र (PMJAC) से लोगों के बीच में यह जागरूकता भी फैलाना एक मकसद था कि दवाइयां सिर्फ ज्यादा कीमतों पर ही अच्छी नहीं मिलती बल्कि कम कीमतों पर भी मिल जाती हैं।

आपको बता दें कि जन औषधि केंद्र पर आपको जेनेरिक दवाइयां दी जाती है जिनकी कीमत काफी कम होती है और इन्हें लेकर अब लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा था कि शुगर के इलाज के लिए हर महीने ₹3000 का खर्चा आता है। इसकी दवा ₹100 में आती है। लेकिन जन औषधि केंद्र पर यह आपको 10 से 15 रुपये में मिल जाती है।

लोगों के लिए रोजगार के अवसर

पीएम जन औषधि केंद्रों (PMJAC) पर लोगों को सिर्फ सस्ती दवाइयां ही नहीं मिलती बल्कि इनसे रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने पर सरकार की ओर से दो से ढाई लाख की आर्थिक सहायता भी की जाती है इसके साथ ही हर दवा की बिक्री पर 20% प्रॉफिट दिया जाता है और पूरे साल की बिक्री के बाद 10% का एक्स्ट्रा इंसेंटिव भी दिया जाता है। इसके अलावा कुछ खास इलाकों जैसे नॉर्थ ईस्ट राज्य और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (PMJAC) खोलने वालों को 15% इंसेंटिव दिया जाता है।