गर्व! पिता ने चलाया बस..मां ने दूसरे खेतों में किया काम..अब बेटी देश के लिए खेलेगी World Cup

बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट का गठन आगामी ICC U19 के लिए कर दिया हैं, इस वर्ल्ड कप टीम में यूपी के उन्नाव की रहने वाली अर्चना देवी का नाम भी शामिल हैं, अर्चना दीदी के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था उन्होंने काफी मेहनत और संघर्ष के बलबूते बीसीसीआई की महिला क्रिकेट टीम में आगामी आईसीसी अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है

बचपन में ही हो गया था पिता का निधन:

महिला क्रिकेटर अर्चना देवी उन्नाव के पुरवा गांव की रहने वाली है बचपन में इनके पिता का निधन हो गया था जिसके बादशाह घर की सारी जिम्मेदारी इनकी माता के ऊपर आ गई थी अर्चना का एक बड़ा भाई भी था जिसकी मौत सांप काटने से हो गई थी और अर्चना के परिवार पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूट रहा था वही घर की आर्थिक स्थिति भी खस्ताहाल हो चुकी थी स्थिति ऐसी थी कि दो वक्त का खाना भी बड़ी मुश्किल से मिल पाता था खेती बाड़ी के सहारे ही घर चलता था

अर्चना को था क्रिकेट का जुनून : अर्चना को शुरू से ही क्रिकेट से बड़ा लगाव रहता था वह अपने गांव में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी घर की आर्थिक हालत खराब थी माता खेती करके मजदूरी करके घर चलाती थी लेकिन इस दशा में कभी अर्चना को क्रिकेट से अलग होने के लिए मजबूर नहीं किया और ना ही उनकी मां ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने को कहा आज अर्चना और उनकी मां की मेहनत रंग लाई है

और अर्चना का चयन अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट महिला टीम में हो गया है, वहीं भारत के चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी अर्चना की खूब मदद की है अर्चना की टीचर पूनम गुप्ता ने उनका एडमिशन कानपुर कराया जिसके बाद कुलदीप यादव के को कोच थे उनकी ही निगरानी में अर्चना ने क्रिकेट के गुर सीखे