अनुदीप दुरीशेट्टी: करोड़ों की नौकरी छोड़ की UPSC की तैयारी, बिना कोचिंग बने IAS टॉपर, हासिल की नंबर 1 रैंक..

अनुदीप दुरीशेट्टी : देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में हर साल तकरीबन 8 लाख से अधिक लोग बैठते हैं. IAS-PCS बनने का ख्वाब देखने वाले जी तोड़ मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ ही उम्मीदवार इस ख्वाब को हकीकत में ही बदल पाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक जुनूनी IPS की स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अच्छी खासी सैलरी वाली कॉपोरेट जॉब छोड़कर तैयारी शुरू भी की और बिना कोचिंग के ही IAS टॉपर बने.

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम बिना कोचिंग के क्रैक करने के बारे में सोचना भी मुश्किल लगता है. लेकिन नामुंकिन सा लगने वाला यह काम कर चुके हैं IAS अनुदीप दुरीशेट्टी. उन्होंने न सिर्फ UPSC क्रैक किया बल्कि ऑल इंडिया नंबर-1 रैंकिंग हासिल की. IAS अनुदीप दुरीशेट्टी 3 बार असफल हुए लेकिन अपने ध्यान लक्ष्य पर ही केंद्रित रखा. आखिकार वह IAS बनने में कामयाब रहे.

IAS अनुदीप दुरीशेट्टी ने साल 2017 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया था. उन्होंने पहली बार साल 2012 में सिविल सर्विस परीक्षा दी थी. जिसमें वो असफल रहे थे. इसके बाद साल 2013 में एक बार फिर से उन्होंने प्रयास किया तो भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में सेलेक्शन हुआ.

अनुदीप दुरीशेट्टी का शुरू से ही लक्ष्य IAS बनना था. इससे कम उन्हें कुछ मंजूर नहीं था. इसीलिए तो IRS बनने के बाद भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लगे रहे. साल 2014 और 2015 में वह फिर से सिविल सेवा परीक्षा में बैठे थे. लेकिन इस बार भी वो क्रैक नहीं कर सके. हालांकि अनुदीप ने हार नहीं मानी और अंततः साल 2017 में वह UPSC टॉपर बने. उनकी ऑल इंडिया 1 रैंक थी.

IAS अनुदीप दुरीशेट्टी ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग की मदद के की. उन्होंने तैयारी के दौरान गाइडेंस के लिए इंटरनेट की भी मदद ली. इस दौरान वह राजस्व विभाग में हैदराबाद में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर भी काम भी कर रहे थे.