97 साल की उम्र में दादी ने किया ऐसा काम, Anand Mahindra ने कहा- ‘ये मेरी हीरो हैं….

3 Min Read

Anand Mahindra News : देश के एक बड़े उद्योगपति और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और आए दिन उनका कुछ ना कुछ पोस्ट जरूर वाला होता रहता है.

अब वह पोस्ट चाहे उनका हो या फिर कहीं से लिया गया हो लेकिन उनका पोस्ट जरूर वाला होता है. इसी बीच एक नई पोस्ट उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वायरल हो रही है. जो लोगों को हैरान कर रही है और इसमें एक बुजुर्ग महिला पैरामोटरिंग करती हुई नजर आ रही है.

क्या है ऐसा वीडियो में?

बता दें कि, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस 55 सेकंड के वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र लगभग 97 साल है. वह पैरामोटरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और बुजुर्ग महिला के आंखों में चश्मा सर में हेलमेट और मोटरिंग के सारी सेफ्टी बेल्ट लगाकर ट्रेनर सॉन्ग बैठी हुई है.

इसके बाद तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए हवा में बूढी महिला उड़ जाती है जो काफी ऊंचाई पर पहुंचकर नीचे की सुंदरता को देखती हैं. वहीं इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस बुजुर्ग का महिला का नाम उषा है और यह पुणे की रहने वाली है जिनमें चार बेटियां हैं और यह एक स्कूल में टीचर रह चुकी है.

आनंद महिंद्रा ने कहा अपना हीरो

इस वीडियो को लेकर आनंद महिंद्रा ने कहा कि इसे करने के लिए युवाओं के भी पसीने छूट जाते हैं. जिसका उदाहरण अगर देखे तो पिछले दिनों वायरल हुए वीडियो में साफ-साफ देखा गया था. लेकिन इस बुजुर्ग महिला के कारनामे ने हमें बहुत प्रभावित किया है.

हमें ही नहीं बल्कि देश के कितने लोगों को प्रभावित किया है. देश के अरबपति आनंद महिंद्रा इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की संतान साल की बुजुर्ग महिला ने अपना कारनामा दिखाया और यह मेरी “Hero” है.

Share This Article
Follow:
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।
Exit mobile version