AADHAAR: बच्‍चों के लिए आया ब्लू कलर का आधार कार्ड, जानिए क्या है इसमें ख़ास

नई दिल्ली : हर भारत में रहने वाले शख्स के लिए आधार कार्ड काफी जरूरी हो गया है ऐसे में हर कोई आधार कार्ड बनवा भी रहा है पर एक जरूरी सूचना आई है जिसमे यह बताया गया है की बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड बनवाया जायेगा। तो ऐसे में अगर आपका बच्चा 5 वर्ष से कम का है, तो आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाएँ और उसके नाम पर फॉर्म भरे इसीके साथ आपको आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और आपके आधार की कॉपी की जरूरत भी पड़ेगी तो इनको साथ ले जाएँ। 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड उनके माता पिता के आधार कार्ड से जोड़ा जाता है, 5 साल पूरे हो जाने के बाद बायोमेट्रिक करवाया जाता है, जिसमे उसका रेटिना स्कैन करा जाता है और दसो उंगलियों को प्रिंट करा जाता है साथ ही फोटोग्राफ की भी जरूरत पड़ती है।

कार्ड का रंग नीला होगा ताकि आसानी से बताया जा सके की यह पांच वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे का कार्ड है। इसका नाम बाल आधार दिया गया है। अगर आप पांच साल तक अपने बच्चे का बिओमेट्रिक नहीं करवाते हैं तो सातवें साल यह ससपेंड हो जायेगा। आपको बता दें की अपडेट का काम किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में मुफ्त में कराया जा सकता है। इस बात की जानकारी UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये साझा कर ग्राहकों को बताई है। UIDAI का कहना है की पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए यह अति आवश्यक है।