महज 8 साल के बच्चा KBC में पहुंचा 1 करोड़ तक, Amitabh Bachchan भी हो गए मायूस….

देश में KBC नाम से प्रसिद्ध कौन बनेगा करोड़पति का लेटेस्ट एपिसोड हाल ही में आया जिसमें 7 साल के एक बच्चे का जवाब सुनकर बड़े-बड़े लोग दंग रह गए हैं. आप भी सुनकर यह जरूर हैरान होंगे कि इस 7 साल के विराट अय्यर ने 25 लख रुपए जीतने के बाद भी खेल को अपने हिसाब से खेलता रहा इस बच्चे ने इतना शानदार जवाब दिया कि अमिताभ बच्चन भी उसके फैन हो गए.

इसके अलावा दूसरे एपिसोड में देखा गया कि विराट से 50 लाख रुपए का सवाल पूछा गया और उस सवाल में था प्रश्न की 1993 में स्नो व्हाइटएंड द सेवेन ड्वार्फ्स के लिए दिया गया अक्षर पुरस्कार किस तरह से अलग था जिसमें चार ऑप्शन भी दिए गए थे जवाब के लिए…

A. इसमें 7 छोटी ऑस्कर की मूर्तियां
B. यह सफेद रंग की थी
C. यह बर्फ से बनी थी
D. इनका कोई नाम ही नहीं था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि उस 7 वर्षी बच्चों ने इसका सही जवाब आ को चूना और वह उसे भी जीत लिया था. वहीं अगला सवाल पूछा गया कि इसमें से कौन सा देश में राष्ट्रीय ध्वज के तीन सबसे आम ध्वज हैं लाल सफेद या नीला नहीं है? जिसके जवाब में ..

A. क्यूबा
B. कोलंबिया
C. माली
D. जमैका

लेकिन इस बार इस 7 वर्षी बच्चों के पास कोई लाइफ लाइन नहीं बच्चे होने के कारण वह इस पर काफी सोचता रहा जिसके बाद उसने लास्ट में ऑप्शन दी को सेलेक्ट किया और वह 50 लाख रुपए जीत लिया और अगला सवाल एक करोड रुपए की और वह बढ़ गया.

क्या था 1 करोड़ का सवाल और जवाब ?

उसे 7 वर्षी बच्चों से 1 करोड रुपए के लिए सवाल पूछा गया की आवर्त सारणी में परमाणु संख्या 96 और 109 वाले दो तत्वों के नामकरण में क्या अद्वितीय माना गया है?

A. नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम पर रखा गया है.
B. महिला वैज्ञानिकों के नाम पर रखा गया है.
C. भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पर रखा गया है.
D. इनका कोई नाम ही नहीं है.

अभी सवाल के जवाब को लेकर वह बच्चा लंबे समय तक सोता रहा और वह तमाम आविष्कारों के नाम भी बताया और लास्ट में ऑप्शन के बारे में बहुत विचार किया जिसके बाद बिग बी ने उन्हें सोचने के लिए कहा और सर नहीं होने पर गेम छोड़ने की भी सलाह दे दिया और उसके माता-पिता को भी तनाव में देखा गया और आखिरकार विराट ने गलत फैसला अंत में ले लिया जिसका खम्याजा उसे भुगतना पड़ गया.