Vande Bharat Train : भारत में जल्द लांच होने जा रही है 17वीं वंदे भारत ट्रेन, जानें – रूट और किराया…

Vande Bharat Train : भारतीय रेलवे सबसे बड़े रेल नेटवर्क के रूप में जानी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक देश के कई विभिन्न रूप से जुड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की है तब तक देश भर में 16 वंदे भारत ट्रेन देश के कई अलग-अलग रूट्स जोड़ रही है। ‌हाल ही में 17वीं वंदे भारत ट्रेन लॉन्च होने की खबर सामने आई है तथा 15 मई को उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।

हावड़ा पुरी रूट पर चलेगी 17वीं Vande Bharat Train

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में 15 मई को हावड़ा पुरी रूट पर 17वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे तथा बंगाल में दूसरी बार इस हाई स्पीड ट्रेन का रूट पर यात्री उठा पाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ उड़ीसा के यात्री पहली बार वंदे भारत ट्रेन का सफर तय करेंगे।

वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पहले ही पूरा हो चुका है तथा ट्रायल के मुताबिक सभी वंदे भारत ट्रेन 560 किलोमीटर की दूरी को 6 घंटे में पूरा कर लेती है। हावड़ा-पुरी चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से चलते हुए खुदरा रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, जाजपुर क्योझर रोड, कटक, भद्रक, बालासोर तथा हल्दिया रूट से होते हुए पुरी रूट तक का सफर तय करेगी। ‌

हावड़ा पुरी रूट पर चलने वाली ट्रेन को ट्रायल के दौरान इस ट्रेन को सुबह 6:00 बजे से हावड़ा से चलाया जाता तथा यह 6 घंटे में पुरी का सफर तय कर लिया था। किराए की बात की जाए तो इस वंदे भारत ट्रेन का किराया चेयर क्लास में 1590 तथा एग्जीक्यूटिव क्लास में 2815 रुपए तय किया गया है। ‌वही स्पीड की बात की जाए तो वंदे भारत ट्रेन हावड़ा पुरी रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे। ‌