India vs Pakistan Currency : भारत के ₹100 पाकिस्तान के कितने रुपए के बराबर है? जानकर माथा पिट लेंगे..
India vs Pakistan Currency : भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) में जमीन और आसमान का फर्क है चाहे वहां की सरकार को देख लिया जाए पाकिस्तान की जनता को देख लिया जाए फिर पाकिस्तान की हालत देखी जाए हर तरीके से कंगाल है।
लेकिन फिर भी पाकिस्तान (Pakistan) हर चीज में भारत (India vs Pakistan) की तुलना करता है और खुद को एक मजबूत देश बताता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत (Indian currency value) का ₹100 की वैल्यू पाकिस्तान में कितने रुपए के बराबर है अगर आप नहीं जानते हैं तो लिए इस इंटरेस्टिंग से टॉपिक के बारे में जानते हैं।
भारत का ₹100 पाकिस्तान में है इतने रुपए के बराबर
पाकिस्तान की करेंसी (Pakistan currency) भी भारी-भरकम गिरावट में है. आपको बता दे कि भारत (Indian currency vs Pakistan currency) का ₹1 पाकिस्तान में 3.33 रुपयों के बराबर है। इसके हिसाब से भारत का 100 रूपये पकिस्तान में 332. 66 रुपयों के बराबर है। इसी से देखा जा सकता है कि पाकिस्तान भारत (India vs Pakistan) से कितना पीछे चल रहा है. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ना के बराबर हो गई है पाकिस्तान की जनता को खाने के लाले पड़े हुए हैं।
$1 की पाकिस्तान में है कितनी कीमत
आपको बता दें कि अमेरिकी $1 (American dollar) की भारत में वैल्यू 82.185 रूपये है, वहीं दूसरी ओर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया टूटकर 283.750 रुपये तक पहुंच चुका है. पाकिस्तान इकोनॉमी (Pakistan economic) के मामले में 42वें स्थान पर है, वहीं पुरे विश्व में भारत इकोनामि (Indian economic) के मामले में पांचवें स्थान पर है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान किसी भी मामले में भारत का मुकाबला नहीं कर सकता है।