1 थप्पड़ ने बर्बाद कर दिया इस अभिनेत्री का करियर, मारा लकवा..फिर कैंसर से हुआ बुरा हाल

Lalita Pawar Shocking Story: फिल्म इंडस्ट्री में हमने कई बड़े सुपरस्टार को बनते और बिगड़ते देखा है.उनकी की गई सिर्फ एक गलती की वजह से उनका कैरियर अर्श से फर्श तक चला गया. ऐसे कई नामी-गिरामी बॉलीवुड सितारे भी हैं.

जो अब गर्त में जा चुके हैं. और उन्होंने अपनी पहली वाली वह पहचान खो दी है. आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर कलाकार में से एक Lalita Pawar के बारे में बात करेंगे. जिन्हें भगवान दादा के थप्पड़ ने उनका कैरियर चौपट कर दिया.

रामायण में निभाया था मंथरा का रोल: Lalita Pawar ने Bollywood में करीब 7 दशक तक काम किया. इस दौरान उन्होंने करीब 700 फिल्में अलग अलग भाषाओं में करी. Lalita Pawar ने रामानंद सागर कृत पौराणिक कथाओं पर आधारित धारावाहिक ‘रामायण’ में मंथरा का आइकॉनिक रोल निभाया था. यह किरदार इतने दमदार तरीके से निभाया गया था कि Lalita Pawar की खूब तारीफें हुई थी. अगर मंथरा के किरदार को किसी ने चरितार्थ किया था तो सिर्फ Lalita Pawar ने किया था.

नासिक में जन्म हुआ, 700 फिल्मों में काम किया : Lalita Pawar का जन्म 18 अप्रैल 1916 को महाराष्ट्र के नासिक हुआ. Lalita Pawar एक अमीर घराने से थी. इनके पिता का रेशम का व्यापार था. इन्होंने हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगु जैसे कई भाषाओं में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. Lalita Pawar के नाम सबसे ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में काम करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भी है. Lalita Pawar पवार ने इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में 7 दशक तक काम किया.

जब एक थप्पड़ ने खराब किया करियर: साल 1942 तक Lalita Pawar फिल्मों में लीड रोल निभाया करती थी. अच्छी अभिनेत्री होने के साथ साथ Lalita Pawar काफी खूबसूरत भी थी. लेकिन साल 1942 में फ़िल्म जंग-ए-आजादी के शूटिंग के दौरान फ़िल्म के एक सीन में वेटरन एक्टर भगवान दादा को Lalita Pawar को एक थप्पड़ मारना था.

वो थप्पड़ इतना जोर का पड़ा कि Lalita Pawar के आंख के पास की एक नस डैमेज हो गयी. इसके बाद 3 साल तक Lalita Pawar फिल्मों से दूर रही और अपना इलाज कराती रही. जब 3 साल बाद वापसी की तो उनका चेहरा बिगड़ गया था. जिसकी वजह से उन्हें अब लीड रोल मिलने बन्द हो गए. इसके बाद Lalita Pawar को साइड रोल और फीमेल खलनायक के रोल ही आफर हुए.