भोपाल की वो डरावनी रात : ‘द रेलवे मेन’ का टीजर हुआ जारी, जानें- कब होगी रिलीज….

The Railway Men : नेटफ्लिक्स ने यशराज फिल्म्स की सहायता से अपनी आने वाली सीरीज ’The railway Man’ का टीजर शेयर कर दिया है। इस सीरीज को YRF के बैनर तले बनाया गया है। आपको बता दे की ’द रेलवे मैन’ सीरीज की कहानी भोपाल गैस रिसाव कांड पर आधारित है। इस सीरीज में आपको आर माधवन, केके मेनन, दिव्यांदु और बाबिल खान जेसे बेहतरीन कलाकारों की सीरीज है।

टीजर में दिखा भारतीय रेलवे का प्रयास

डॉयरेक्टर शिव रवैल के द्धारा निर्देशित इस सीरीज का टीजर 1 मिनट 26 सेकंड का है। टीजर में मध्य प्रदेश के भोपाल में घटी 2 और 3 दिसंबर 1984 में हुई गैस त्रासदी को फिल्माया गया है। वीडियो की शुरुआत में आपको कारखाने से निकालती जहरीली गैस के रिसाव को दिखाया गया है।

वही, अब इस में भारतीय रेलवे की शुरुआत होती है। भारतीय रेलवे जान को जोखिम में डालकर प्रदेश के अनगिनत लोगो की जान बचाती है। उनके इस  अदम्य साहस को  पर्दे पर फिल्माया गया है। सीरीज में आपको आर माधवन, केके मेनन, दिव्यंदु और बाबिल खान नजर आएंगे।

आप सभी को बता दे की ’The Railway Man’ नेटफ्लिक्स और YRF के बीच की अभी तक की सबसे बेहतर प्रोजेक्ट में से एक है। वही इस सीरीज के साथ राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल भी अपने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे है। ये सीरीज 18 नवंबर को प्रीमियर होनी है।

’The Railway Man’ सीरीज की कहानी मध्य प्रदेश के भोपाल में घटी गैस रिसाव त्रासदी की कहानी है। बता दे की इस गैस त्रासदी से अभी तक सबसे बड़ा हादसा माना जाता है। जिसमे हजारों लोगो की जान चली गई। ये गैस रिसाव काफी जहरीली थी।