Pawan Singh : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिली है. इस धमकी में उन्हें सलमान खान से जोड़ा गया है जिसके बाद राजनीतिक और सिनेमा जगत में स्टार से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
बता दें कि आज बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है और इसमें पवन सिंह स्पेशल गेस्ट के तौर पर जुड़ रहे हैं. सुपर स्टार के इंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज है. बता दें कि इस धमकी की खबर के बाद फैंस के बीच बेचैनी बढ़ गई है.
क्या मिली धमकी : सुपर स्टार को धमकी भरा मैसेज भेजा गया जिसमें साफ तौर पर लिखा था – जो काम कर रहे हैं, बंद कर दीजिए…और सलमान खान के साथ काम मत कीजिए. सूत्रों की मानें तो अब तक इस मैसेज को लेकर स्टार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है.
धमकी की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने तुरंत ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी. पुलिस द्वारा उन्हें क्लोज प्रोटेक्शन मिलेगा, मूवमेंट मॉनिटरिंग की जाएगी और प्रोटोकॉल में बदलाव किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक ग्रैंड फिनाले खत्म होते ही इस मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज होगी और मामले की कानूनी प्रक्रिया शुरु की जाएगी.
ग्रैंड फिनाले के दिन मिली धमकी : पवन सिंह को मिलने वाली धमकी की खास बात ये है कि उन्हें यह धमकी उस दिन मिली जिस दिन इस मामले का ग्रैंड फिनाले है. स्टार को लगातार सोशल मीडिया पर फैंस का समर्थन मिल रहा है. फैंस लगातार लिख रहे हैं- हम पवन सिंह के साथ हैं…कोई उन्हें रोक नहीं सकता.
फिनाले एपिसोड में पवन सिंह के अलावा कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सनी लियोन और करण कुंद्रा जैसे स्टार भी शामिल होने वाले हैं. एक तरफ पवन सिंह का स्टारडम और दूसरी तरह लॉरेंस विश्नोई गैंग की धमकी इन दोनों ने मिलकर फिनाले की रात को सनसनीखेज बना दिया है. इस धमकी से फिनाले के उत्साह को एक अलग मोड़ मिल गया है.


