कभी 100-200 रुपए के लिए तरसने वाले सुनील ग्रोवर, आज इतने करोड़ के हैं मालिक

Sunil Grover Net worth : कभी 100-200 रुपए के लिए तरसने वाले सुनील ग्रोवर आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, बॉलीवुड सेलेब्स से कहीं ज्यादा है नेटवर्थ…जब कभी भी एक अच्छे कॉमेडियन की चर्चा होती है तो उसमें एक नाम निश्चित रूप से आता है और वो नाम है सब के चेहरे पर मुस्कान लाने की हिम्मत रखने वाले मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का. मालूम हो कि सुनील ग्रोवर जितने बेहतरीन कॉमेडियन हैं, उससे भी कहीं ज्यादा अच्छे ऐक्टर, मालूम हो कि मिमिक्री करने में शायद ही कोई सुनील ग्रोवर का मुकाबला कर सके.

सुनील ग्रोवर के अंदर अभिनेता बनने की इच्छा इतनी ज्यादा बलवती थी कि सुनील ने अपनी पढ़ाई भी इसी से जुड़ी हुई की है. मालूम हो कि मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने थिएटर में मास्टर डिग्री करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा. मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का जन्म हरियाणा के सिरसा जिले में हुआ है, और अपने शौक के कारण सुनील अपने जन्मस्थान को छोडकर अपने कर्मस्थान मुंबई आ गए. लेकिन मुंबई तो मुंबई है जनाब ये जिसको अपनाती है उसको फर्श से अर्श पर पहुंचा देती है और जिसको नहीं अपनाती उसका फिर कोई ठिकाना नहीं होता.

कुछ ऐसा ही सुनील के साथ भी हुआ मुंबई में सुनील को भी काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, ये सफर कहीं से भी सुनील के लिए आसान नहीं था. लेकिन फिर भी सुनील ने ये सफर को न सिर्फ़ तय किया बल्कि अपने सपने भी पूरे किए, लेकिन इस सफर में कभी सुनील को नाममात्र के पैसों में काम करना पड़ा तो कभी बिना किसी बजह के काम से बाहर होना पड़ा. लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत सुनील ने अपनी वो पहचान बना ली है कि आज की तारीख में कौन उनके नाम से वाकिफ नहीं है.

आज सुनील ग्रोवर की टोटल नेटवर्थ 21 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. यहां तक कि साल 2013 में सुनील ने तीन करोड़ का घर भी खरीद लिया. इसके अलावा सुनील कई सारी लग्जरी कारें भी खरीद चुके हैं. लेकिन एक दौर वो भी था जब सुनील को कोई काम नहीं मिलता था उनकी सेविंग से किसी तरह वो अपना काम चलाते थे. अपने शुरूआती दौर में सुनील ग्रोवर की एक दिन की कमाई महज पांच सौ रुपए हुआ करती थी. लेकिन फिर अपने टैलेंट के दम धीरे-धीरे सुनील ग्रोवर ने अपनी जगह बना ही ली.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now