Shahrukh Khan के पास है करोड़ो लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, खासियत जान रह जाएंगे दंग!

किंग खान यानी शाहरुख खान (Sharukh Khan) को भारत का बच्चा-बच्चा जानता है. और ऐसा हो भी क्यों ना उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक से बढ़कर एक उम्दा फिल्म से फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना रखी है. शाहरुख खान के फैंस उनके मकान ‘मन्नत’ (Mannat) के बाहर इनकी एक झलक के लिए कितने कितने घंटे इंतजार करते हैं इस बात का शायद ही कोई अंदाजा लगा सकता है.

केवल भारत ही में नहीं इन्होंने अपनी एक्टिंग से विदेश में भी काफी नाम कमाया है. कल यानी 2 नवंबर 2023 को किंग खान का 58वां बर्थडे था. जिसके शुभ अवसर पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) जो की दिसंबर में रिलीज होगी उसका टीजर भी पेश किया है.

ऐसे में इनके फैंस को इनकी सभी मनपसंदीदा चीज़ों की जानकारी होती है, जिसमें से आज हम आपको एसआरके की सबसे चहीती चीज यानी उनकी गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है जो न केवल एक से बढ़कर एक है बल्कि बहुत महंगी भी है.

Bentley Continental GT-सबसे पहले हम बात करेंगे इस 4 लीटर के इंजन वाली गाड़ी की जो 500bhp और 660nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बता दें कि कंपनी की यह गाड़ी दुनिया की सबसे लग्जरियस कारों में से एक मानी जाती है जिसकी कीमत 3.29 करोड़ रुपये से लेकर 3.91 करोड़ रुपये है.

Rolls-Royce Cullinan Black Badge बता दे की बॉलीवुड के बादशाह की एक्सपेंसिव गाड़ियों में से एक का नाम Cullinan Black Badge है. इसे आर्कटिक व्हाइट पेंट स्कीम b के साथ कस्टमाइज किया गया है और साथ ही इसकी कीमत तकरीबन 10 करोड़ रुपये है. बता दें कि इस में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 12 इंजन है जो 600bhp और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe अब एसआरके के कार कलेक्शन में शामिल यह दूसरी रॉल्स रॉयस है जिसकी कीमत भारत में 9.6 करोड़ रुपये है और इस में 6.7 लीटर 12 इंजन दिया गया है. जो 460bhp और 720Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

BMW i8 यह एक हाइब्रिड कार है जिसके काफी लिमिटेड एडिशन है. जो केवल भारत में ही उपलब्ध है. बता दें कि इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध है और 228bhp व 320Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. दरअसल, हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार देश में 2.14 करोड़ रुपये (Ex-Showroom) में बेचा जा रहा है.