पिता को याद कर इमोशनल हुए Pankaj Tripathi, बोले- ‘लग रहा है जैसे मेरे सिर से छत हट गई….

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता में शामिल पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi जो की अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग को लेकर काफी मशहूर हैं। हाल ही में पंकज त्रिपाठी को उनकी अदाकारा के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया हैं। हालंकी इस खुशी के माहौल में भी उनकी आंखे नम और दिल में गम था। इसकी वजह ये थी की पंकज त्रिपाठी के पिता उसी समय उन्हे छोड़ दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।  

आपको बता दे की इस साल अगस्त में ही उनके पिता ने 99 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी। जिसके बाद वे अक्सर ही आपने पिता को मिस करते हुए देखे गए है। सिर्फ इतना ही नहीं पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi ने अपना नेशनल अवॉर्ड भी अपने पिता को समर्पित किया था।

हाल ही में मालूम हुआ हैं की उन्होंने अपने पिता की याद में अपने गांव के स्कूल में लाइब्रेरी भी बनवाई हैं। ताकि वहां के बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर पाए।  ऐसे में हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया की उन्होंने पिछले 30 सालों से अपने पिता से कोई सलाह नहीं ली, वे तब से ही अपने फैसले खुद लेते आए हैं।

Pankaj Tripathi 30 साल से वे अपने पिता से बात करते हैं फोन पर और तभी वे उन्हे बताते हैं की वे ये काम कर रहे हैं।  इसी तरह उन्होंने बताया की उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला भी खुद ही लिया था।  ऐसे में अपने पिता को याद करते हुए एक्टर ने बताया की जब उनके पिता की मौत हुई तो उन्हे ऐसा लगा जैसा उनके सर से छत ही हट गई हो।  

काम की बात करे तो फिलहाल पंकज त्रिपाठी ओएमजी 2 और फुकरे 3 जैसी हिट फिल्मों में खास किरदार निभाते हुए नजर आए हैं। वहीं आने वाले दिनों में वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक करने वाले हैं।