TATA Nano को भूल जाओ! ये है देश की सबसे सस्ती Electric Car, कीमत है बस 1.70 लाख रुपये!

Yakuza Karishma Electric Car : इस समय देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है और पेट्रोल व डीजल की बढ़ती हुई कीमत को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है इसलिए लोग इसे खरीदने से डर रहे हैं।

लेकिन अगर आपको भी बिजली से चलने वाली कार खरीदनी है और इसमें ज्यादा कीमत होना आड़े आ रही है तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Yakuza Karishma खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से भी कम बताई जा रही है। इसका मतलब अब आपको Nano EV का इंतजार नहीं करना है।

Yakuza Karishma को हरियाणा के सिरसा में स्थित एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बना रही है। इसे देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस इलेक्ट्रिक कर की कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत इतनी कम होना हैरानी वाली बात है क्योंकि इसकी कीमत मेनस्ट्रीम बाइक्स की कीमत Yakuza Karishma से ज्यादा है।

क्या मिलेंगे फीचर्स

इसमें आपको बैठे के लिए 3 सीट मिलेगी जबकि इसका अनोखा डिजाइन और लुक काफी आकर्षक लग सकता है। इस EV Car में आपको LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड LED टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आपको इस EV Car में स्पीकर्स, ब्लोअर, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, सनरूफ, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी दी गई है।

बैटरी और रेंज

Yakuza की इस EV Car में आपको 60v42ah बैटरी दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर ये आपको 50-60 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस कार को फुल चार्ज करने में आपको 6-7 घंटे लग जाते है। इस EV Car को चार्ज करने के लिए आपको Type 2 चार्जर मिलता है। लेकिन अब तक इसकी डिलीवरी शुरू नहीं की गई है।

बाइक से सस्ती EV Car

भारत में Hero Karizma XMR का एक्स-शोरूम प्राइस 1.79 लाख रुपये से शुरू है। इस तरह आप देख सकते है कि Yakuza Karishma की कीमत एक बाइक से भी कम है। इस आपको ये कार खरीदनी है तो Yakuza EV की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग करनी होगी। जब ये EV Car मार्केट में आ जाएगी तो लोगों के पास सबसे सस्ती EV Car खरीदने का बेहतर मौका मिल जायेगा।