Big Boss 17 : अब बिग बॉस का वीडियो शेयर करना पड़ेगा महंगा! जानें- हाई कोर्ट ने कहा?

Big Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 शुरू हो गया है करोड़ों यूजर्स अपने इस पसंदीदा शो को देख रहे हैं. यहां हर रोज कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है. अब घर मुनव्वर फारूकी की शायरी हो, अभिषेक की लड़ाई और तहलका भाई का तहलका प्रैंक हो ऐसे में सभी कंटेस्टेंट अच्छे से अपने ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे हैं. हालांकि, शो अभी शुरू हुआ है. लेकिन सोच से जुड़ी एक खास अपडेट सामने निकल कर आ रही है.

दरअसल, वायाकॉम 18 ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए अवैध तरीके से बिग बॉस 17 के प्रसारण को पोस्ट करने के लिए किसी भी वेबसाइट पर रोक लगा दी है. यानी अब कोई भी गैर कानूनी तरीके से इस शो के कंटेंट को किसी भी जगह पोस्ट नहीं कर सकता है. अगर कोई करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसा आदेश दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से दिया गया है.

बिजनेस में हो रहा घटा

याचिका करता नाम याचिका दायर करते हुए लिखा कि, बिग बॉस को टेलीविजन हिंदी चैनल के अलावा अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारण किया जाता है. ऐसे में कुछ लोग बिना लाइसेंस यानी गैर कानूनी तरीके से अलग-अलग वेबसाइट और प्लेटफार्म पर इसका प्रसारण करते हैं.

ऐसे में हमारे बिजनेस पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अलग-अलग वेबसाइटों पर प्रसारण की वजह से पायरेसी का खतरा बढ़ रहा है. जिसकी वजह से प्रोड्यूसर्स को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.

प्रोड्यूसर्स को झेलनी पड़ सकती है आर्थिक नुकसान

कोर्ट की ओर से कहा गया कि अगर कोई भी वेबसाइट बिग बॉस के एपिसोड का लाइव स्ट्रीमिंग या फिर वीडियो पोस्ट करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही होगी अगर करना चाहता है तो वह परमिशन ले सकता है. जिसकी वजह से याचिका करता और प्रोड्यूसर्स को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में कोई भी फोटोस वीडियो शेयर करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.