महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने शादी के 12 साल बाद लिया तलाख – कहा मर जाने से ज्यादा बुरा होता है

डेस्क : इस वक्त टीवी जगत से एक बुरी खबर सामने निकल कर आ रही है, जिसको सुनकर सभी चौंक गए हैं, बता दें कि हाल ही में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष के तलाख की सामने आई थी, ऐसे में अब मनोरंजन जगत से एक और दुख भरी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि महाभारत में कृष्ण का रोल निभाने वाले नितिन भारद्वाज अपने 12 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने वाले हैं।

बता दें कि 2019 में दोनों का रिश्ता पूरी तरीके से अलग हो गया था, इस वक्त नितीश भारद्वाज की दो बेटियां हैं, दोनों बेटियां जुड़वा हैं और पत्नी का नाम सुनीता है, जो इंदौर में रहती है।

नितीश भारद्वाज ने साफ तौर पर कहा है कि मैं उन गहराइयों में नहीं जाना जाता जिसकी वजह से मेरे जख्म दोबारा से हरे हो जाए, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि 2019 में मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। साथ ही साथ मैं इतना बताना चाहता हूं कि तलाक मौत से भी ज्यादा खतरनाक चीज होती है। जब आप अकेले होते हैं तो यह और भी बुरा हो जाता है।

नितीश भारद्वाज का कहना है कि मैं भारत में मौजूद कानूनी प्रक्रिया का पूरा समर्थन करता हूं लेकिन शादी के मामले में मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। मैं सच कहूं तो शादी टूटने के बहुत सारे कारण होते हैं। कभी-कभी आपको अपने पार्टनर का एटीट्यूड पसंद नहीं आता तो कभी उसमें आपको कंपैशन की कमी नजर आती है। कभी कभी हमारा अहंकार भी आगे आ जाता है। ऐसे में हमारी सोच काम नहीं करती और जब यह रिश्ता टूटता है तो इसमें बच्चों पर बुरा असर पड़ता है जिसके जिम्मेदार हम होते हैं।

जब नितीश भारद्वाज से पूछा गया कि रिश्ता टूटने के बाद आप अपनी बेटियों से बात करते हैं? तो इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा और बताया कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं। बल्कि रिश्ता टूटने के बाद सुनीता ने भी मुझसे कभी बात करने की कोशिश नहीं की।