जानिए कितने अमीर है Big Boss OTT 2 के कंटेस्टेंट, यह हीरोइन है सबसे अमीर

Big Boss OTT का सीजन 2 काफी हंगामेदार हो गया है. हर दिन कोई न कोई बवाल Big Boss में काटा ही रहता है. इस वीकेंड वार में Salman Khan ने वापसी करते हुए इसे होस्ट किया और कुछ प्रतिभागियों को जमकर फटकार भी लगाई. Big Boss के घर मे सभी प्रतिभागी जीतने के लिए हर एक तरकीब का प्रयोग कर रहे है.

अगस्त के दूसरे हफ्ते में होगा Big Boss Finale: बिग बॉस OTT 2 का फिनाले अगस्त के दूसरे सप्ताह में होना माना जा रहा है. ऐसे में प्रतिभागियों के लिए ज्यादा दिन शेष नहीं हैं. जल्द ही घर से कोई न कोई एलिमिनेशन होना ही है. ऐसे में प्रतिभागी और उनके फैन्स अपनी जीत के लिए अलग-अलग तरकीब भी अपनाने में जुटे हुए हैं. तो आइए चलते हैं इस बात की तरह के बिग बॉस के घर में सभी प्रतिभागियों की नेटवर्थ कितनी है.

Pooja Bhatt: Pooja Bhatt एक फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता महेश भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक पूजा भट्ट की नेटवर्थ ₹47 करोड़ है. वहीं उनके पास मुंबई में लग्जरी कार और बंगला भी है.

Avinash Sachdeva: अविनाश सचदेव टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है.छोटी बहू सीरियल से उन्होंने अपनी पहचान बनाई है.अविनाश सचदेव की कुल नेटवर्थ ₹20 करोड़ की है.

Elvish Yadav: Elvish Yadav एक फेमस Youtuber और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 8 मिलीयन फॉलोअर्स है. और इनकी कुल नेटवर्थ 3 करोड रुपए तक है.

Jiya Shankar: Jiya Shankar मराठी फिल्मों का एक जाना माना चेहरा है. जिया शंकर की कूल नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ रुपए की है.

Abhishek Malhan: Abhishek Malhan एक लोकप्रिय यूट्यूबर पर है. और इस समय Big Boss के शो में काफी ज्यादा लोकप्रिय भी है. इनकी टोटल नेटवर्थ कुल 2 करोड़ रुपये है.

Manisha Rani: Manisha Rani भी Big Boss के शो का एक अहम हिस्सा है. उनका बिहारी अंदाज उन्हें काफी अलग बनाता है. Manisha Rani की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये का है.

Jad Hadid: Jad Hadid एक लेबनानी मॉडल है. जो कि दुबई में सेटल्ड है. शो की एक कंटेस्टेंट आकांक्षा के साथ इनकी नजदीकियों के चर्चे थे. इनकी नेटवर्थ 10 करोड़ के आस पास है.