BigBoss 15 होस्ट करने के लिए मोटी रकम ले रहे हैं सलमान खान, जानिए कितनी फीस चार्ज करेंगे दबंग खान

डेस्क : बिग बॉस OTT का विनर चुन लिया गया है, बता दें कि इस बार बिग बॉस का शो ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा था, जो वूट नाम की एप्लीकेशन के माध्यम से जनता को परोसा जा रहा था। ऑनलाइन आने वाले इस शो को खूब प्यार मिला। BigBoss OTT के ग्रैंड फिनाले में उपस्थिति दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम BigBoss OTT की ट्रॉफी कर ली है। दिव्या अग्रवाल को 25 लाख कैश मिला है। दिव्या अग्रवाल के फॉलोवर्स बढ़ते जा रहे हैं। आने वाले समय में BigBoss सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाएगा। दिव्या अग्गरवाल भी इस शो पर नजर आएंगी। इस शो की शुरुआत 3 अक्टूबर रात 10:00 बजे से टीवी पर होगी।

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस शो रात को 9:30 बजे सीधा कलर्स पर आएगा। यह जानकारी कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। कलर्स टीवी ने बिग बॉस का एक ट्रेलर वीडियो डाला है और लिखा की बिग बॉस का यह सीजन भी लाएगा सदस्यों के लिए नई नई समस्याएं, सफल होंगे वो और एंटरटेनमेंट होगा हमारा। बता दें कि बिग बॉस OTT का सफर अब खत्म हो चुका है। ऐसे में आखरी 5 फाइनलिस्ट के बीच कांटे की टक्कर थी जिनमें शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और राकेश बापट मौजूद थे। दिव्या अग्रवाल ने अपने प्रतिनिधियों को धूल चटा दी और वह 25 लाख कॅश के साथ बिगबॉस की ट्रॉफी लेकर अपने घर गईं।

चलिए अब दोबारा से लौटकर अपने मुद्दे पर आते हैं की आखिर सलमान बिगबॉस होस्ट करने का कितना चार्ज लेते हैं।

बता दें कि बिग बॉस होस्ट करने वाले सलमान खान पूरे सीजन में 350 करोड़ रुपए की कमाई कर लेते हैं। लेकिन इस बात पर कभी भी उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि वह बिग बॉस होस्ट करने पर कितना कमाते हैं। आधिकारिक सूत्रों और मीडिया जगत का कहना है कि सलमान खान कम से कम बिग बॉस से 350 करोड़ रुपए कमा लेते हैं। यह जानकारी हम आपको Lets Big Boss Global के ट्विटर हैंडल से दे रहे हैं। ट्विटर हैंडल के इस पेज का कहना है कि सलमान खान 14 हफ्ते चलने वाले शो बिग बॉस 15 में 350 करोड़ की कमाई कर लेंगे।