OMG 2 को लेकर भड़के Govind Namdev, कहा- ‘आदिपुरुष’ जैसी बेहूदा फिल्म को….

थिएटर में एक तरफ जहां सनी देओल की फिल्म गदर 2 लगी हुई हैं, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी चल रही हैं। फैंस जहां गदर 2 को प्यार दे रहे है, वही लोग ओएमजी 2 को भी सपोर्ट कर रहे हैं। गदर 2 के साथ क्लेश होने के बाद भी फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा रही है।

फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामि गौतम की जबरदस्त एक्टिंग के साथ ही सोशल इशू पर बात को लेकर लोग फिल्म ने अपनी अलग ही छाप बना ली हैं। हालांकि फिल्म पर जैसी बनी है, वैसी ही दर्शकों को नहीं दिखाई जा रही है।

फिल्म के रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई जगह सीन्स काटे हैं, इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। यानि की इस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते। ऐसे में कई फैंस ने सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाए हैं। इन्ही में से एक नाम फिल्म एक्टर गोविंद नामदेव का भी है।

फिल्म को लेकर गोविंद ने अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए सेंसर बोर्ड पर अपना गुस्सा निकाला हैं। इसके साथ ही गोविंद ने आदिपुरुष  फिल्म को लेकर भी सवाल उठाए हैं।  गोविंद नामदेव का ही नहीं बल्कि मेकर्स और दूसरे स्टार्स का भी यही कहना हैं की फिल्म को अगर ए की जगह यू/ ए सर्टिफिकेट मिला होता तो शायद ज्यादा लोग थिएटर में जाकर फिल्म देखते और इसकी कमाई ज्यादा हुई होती।

गोविंद नामदेव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर 24 कट्स और बेतुका सा ए सर्टिफिकेट दिया, जिससे टिनेजर्स इस फिल्म को नहीं देख सकते जिनके लिए इस फिल्म को बनाया है। नामदेव लिखते है की बोर्ड को इतना दिमाग आदिपुरुष जैसी बेहूदा फिल्म पर लगाना चाहिए था।  जो उन्होंने ओएमजी 2 को काटने में लगाया है। इसके साथ एक्टर ने बोर्ड को सुझाव दिया है की बोर्ड अपनी गलती सुधारे और फिल्म को यू/ ए सर्टिफिकेट देना चाहिए।