Sahara India के संस्थापक सुब्रत रॉय की बायोपिक होगी रिलीज, फिल्म में दिखेगी जीवन की असली कहानी….

सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय का कल देर रात मुम्बई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सुब्रत रॉय काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उन्होंने 75 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। सहारा श्री के निधन से देश और पूरे सहारा परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है। सुब्रत रॉय के सफर की गरब बात करें तो बिल्कुल ही फिल्मी लगती है।

एक समय सहारा श्री सातवें आसमान पर थे लेकिन जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि फिर सुब्रत रॉय और सहारा दोनों ही डूब गए। इसी साल उनके ऊपर एक बॉयोपिक( Subrata Roy Biopic) बनाने की घोषणा हुई थी।

Subrata Roy Biopic:केरल स्टोरी के निर्देशक बनाएंगे बायोपिक:

सुब्रत रॉय ने इस समय में देश की जानी मानी हस्तियों और बिजनेसमैन में अच्छा खासा नाम थे. लेकिन समय ने ऐसी करवट ली कि सहारा का नाम डूब गया। अपने जिंदगी के कई साल उन्होंने जेल में बिताया। ऐसा कोई सेलिब्रेटी या राजनेता नही था जिसकी पहचान सहारा श्री से न हो. देश के हर कोने में सहारा का बिजनेस फलता फूलता था।

इसी साल ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने सुब्रत रॉय के जीवन पर एक बायोपिक बनाने की घोषणा की थी। बीते जून में ही इसकी घोषणा की गई थी. इस बायोपिक में सुब्रत रॉय की जीवन की उपलब्धियों के बारे में दिखाया जाएगा। इस बायोपिक का फर्स्ट लुक जून में लांच किया गया था।

ए आर रहमान का होगा म्यूजिक: सहारा श्री के निधन के बाद उम्मीद है कि उनकी बायोपिक का काम और तेजी से शुरू होगा। इस बायोपिक में मशहूर संगीतकार ए आर रहमान का संगीत होगा। इसके बोल गुलजार लिखेंगे और बायोपिक की स्क्रिप्ट ऋषि विरमानी, संदीप सिंह, सुदीप्तो सेन लिखेंगे